जालंधर में पुलिस एनकाउंटर: धामी हत्याकांड के दो शूटर गिरफ्तार

केसर धामी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर रूरल पुलिस ने डरोली कलां क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद दो वांछित शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल (.32 बोर), 03 जिंदा कारतूस, 03 खाली खोल और हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जालंधर रूरल हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 16 जनवरी 2026 को संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास केसर धामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके संबंध में थाना आदमपुर में बीएनएस की धारा 103, 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी आदमपुर राजीव कुमार की निगरानी में कई विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।

एसएसपी विर्क के अनुसार आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हत्या के बाद छिपाए गए हथियार लेने के लिए संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास एक मोटर के नजदीक पहुंचने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर खुफिया ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी को लगी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों को घायल कर काबू कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव दविड़ा अहराना निवासी चंद्रशेखर और गांव डरोली कलां निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और उनसे आगे की पूछताछ के दौरान और खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button