जानें बिग बॉस विजेता दीपिका कक्कड़ के बारे में यह होश उड़ा देने वाली 7 बाते, कर चुकी है इतनी शादिया
१. दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त को पुणे में हुआ था. दीपिका के पिता आर्मी ऑफिसर हैं. दीपिका ग्रेजुएशन के बाद से ही एयरहोस्टेस बनने का ख्वाब देखती थी. ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले वे 3 साल तक इंडियन एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रह चुकी हैं.
2. दीपिका ने रौनक सैमसन को डेट करने के बाद उनसे शादी कर ली थी. दीपिका और रौनक एक ही एयरलाइंस में काम करते थे. लेकिन दोनों का रिश्ता दो साल बाद ही टूट गया. साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था.
3. अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी दीपिका ने अब नयी जिंदगी की शुरुआत की है. ‘ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम किया बिग बॉस सीजन 12 का खिताब, श्रीसंत रहे दूसरे नंबर पर
4. शोएब ने अपने घरवालों की मौजूदगी में ‘नच बलिए'(2017) के सेट पर दीपिका को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. बता दें कि शोएब को लोगों ने ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका के पति ‘प्रेम’ के रोल में देखा है.
5. दीपिका आज टीवी जगत का एक पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने टीवी सीरीयल ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वे ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में रेखा का किरदार निभाया था. साल 2011 में वे ‘ससुराल सिमर का’ से जुड़ी. साल 2017 में उन्होंने यह शो छोड़ दिया था.
6. वे डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के आठवें सीजन में नजर आई थी. इसके अलावा ‘नच बलिये’ और ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में नजर आई थीं.
7. दीपिका अपने किरदार के लिए कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं. दीपिका टीवी की एक खूबसूरत अदाकारा के तौर पर जानी जाती है.