जानें क्यों लड़को के लिए खतरनाक होती है ‘काउगर्ल’ सेक्स पोजीशन, किसी पुरुष का…

सेक्स के दौरान की गई छोटी स‍ी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। ‘वुमन ऑन टॉप’ या ‘काऊगर्ल’ पोजीशन संभोग के दौरान लड़कों के लिए सबसे खतरनाक हो सकती है। जंहा एक नए शोध में जब सेक्स के दौरान लड़कों के शिश्न भंग का कारण पता लगाया गया, तो पता चला है कि 50 प्रतिशत मामलों में यह खतरनाक पोजीशन जिम्मेदार है।

खतरनाक है ये सेक्स पोजीशन:

शोधकर्ताओं की धारणा है कि जब किसी पुरुष का लिंग तना हुआ हो तो तब महिला का पूरा भार पुरुष के शरीर के ऊपर होने से वो दर्दनाक परिस्थितियों में असहाय हो सकता है। इसके ठीक विपरीत अगर सेक्स के दौरान पुरुष ऊपर हो तो किसी भी दर्दनाक परिस्थिति में वो तुरंत अलग हो सकता है।

ब्राजील के कम्पिनस में 3 अस्पतालों में 13 सालों तक 42 शिश्न भंग के मामलों की जांच की गई और प्रारम्भिक कारणों को खोजने का प्रयास किया गया। इनमें से 28 लड़के विषमलैंगिक सम्भोग का प्रयास कर रहे थे, 6 अपने लिंग के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे और 4 समलैंगिक सम्भोग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button