जानें क्यों तापसी पन्नू के फैंस हुए उनसे नाराज, शूटिंग के लिए पहुंचीं…

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी फिल्म हसीन दिलरूबा की शूटिंग के लिए हरिद्वार पहुंचीं है. वहां पर तापसी पन्नू  गंगा घाट पर घूमती हुई दिखाई दीं. लेकिन उन्हें देखने के लिए वहां पहुंचे बेताब फैंस उनकी एक झलक तक न देख पाए. इसके चलते कई फैंस घंटों इंतजार करने के बाद वहां से निराश लौट गए.

फिल्म की शूटिंग की शुरुआत शनिवार को हो गई थी. रविवार को फिल्म में कुछ दृश्य फिल्माए गए. फिल्म के प्रारंभिक दृश्यों का फिल्मांकन मोदी भवन और उसके पीछे गंगा के घाटों पर किया गया. फिल्म की शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों प्रशंसक मोदी भवन तक पहुंचे लेकिन वहां प्रवेश नहीं मिल पाने से सभी को मायूस होकर लौटना पड़ा. हालांकि अभी मुख्य भूमिकाओं वाले दृश्य नहीं फिल्माए गए हैं. मोदी भवन को फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी का घर बनाया गया है. उसके अंदर ही एक रसोई और अन्य संसाधन दर्शाए गए हैं, जबकि तापसी पन्नू की मुलाकात गंगा घाट पर दिखाई गई है.

छपाक के बाद अब दीपिका पादुकोण को लगा एक और सबसे बड़ा झटका, बड़ी मुश्किलें…

जानकारी के लोए बता दें कि यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होगी. फिल्म से जुड़े लोग स्टोरी तथा शूटिंग को लेकर काफी एहतियात बरत रहे हैं. शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रविवार को भी प्रशंसक श्रवणनाथ नगर पहुंचे लेकिन शूटिंग क्योंकि धर्मशाला के अंदर मुख्य दरवाजा बंद करके की जा रही है. फिल्म की शूटिंग में सहयोग कर रहे लोकल लाइन प्रोड्यूसर मयंक सिंह ने बताया कि अभी शूटिंग का प्रारंभिक दौर ही है. जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ेगी अन्य अभिनेता भी हरिद्वार पहुंचेंगे. सुरक्षा को देखते हुए फैंस को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, हिंदू जागरण मंच कार्यालय पर बैठक कर कार्याकर्ताओं ने हसीन दिलरूबा की शूटिंग का पुरजोर विरोध किया गया. हरिद्वार में फिल्म की शूटिंग को तीर्थ की मर्यादा के विपरीत बताकर इसका विरोध किया गया. हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार की फिल्मों की शूटिंग धर्म नगरी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करने वाला है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button