जानें आज कितने रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में..

ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर सोने के दामों पर नजर आ रहा है। बुधवार को जैसे ही खबर आई कि ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं, तो सोने के दाम तेजी से बढ़ने लगे। इंदौर सराफा बाजार में सोना 250 रुपए महंगा होकर 41425 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं एमसीएक्स पर सोना वायदा 1.5% या लगभग 615 रुपए बढ़कर रिकॉर्ड 41,278 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह इंदौर सराफा में चांदी 350 रुपए सस्ती होकर 48,300 रुपए प्रति किलो बिकी।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के प्रमुख सराफा बाजारों में सुस्ती का रुख रहा। सोना 420 रुपए की गिरावट के साथ 41,210 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका था। वहीं चांदी भी 830 रुपए की गिरावट के साथ 48,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई। वहीं सोमवार को सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और प्रॉफिट बुकिंग के चलते सोने के भाव में गिरावट देखी गई थी। ग्लोबल मार्केट में सोना 1,568 डॉलर और चांदी 18.19 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बिके थे।

15000 Axis बैंक के कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट…

20 पैसे कमजोर हुआ रुपया

ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव का असर रुपए पर भी देखा जा रहा है। बुधवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 72.02 रुपए प्रति डॉलर रहा। इससे पहले मंगलवार को रुपया 71.82 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button