जानवर, पंछी और इंसान के बाद स्कूटर-बाइक की लड़ाई…

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं, तो कुछ हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर स्कूटर और बाइक की अजीब सी लड़ाई देखने को मिल रही है। यह नजारा इतना मजेदार है कि जिसने भी देखा, वह हंसी रोक नहीं पाया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि सड़क पर एक स्कूटर और एक बाइक आमने-सामने चिपके हुए हैं। दोनों गाड़ियां एक-दूसरे से अलग नहीं हो पा रही हैं। हालत ऐसी है कि जैसे दोनों आपस में लिपटकर कोई खेल खेल रहे हों। धीरे-धीरे दोनों गाड़ियां चकरघिन्नी की तरह गोल-गोल घूमने लगती हैं। सबसे मजेदार हिस्सा यह है कि दो युवक पास में खड़े होकर लंबे डंडों से इन गाड़ियों को बार-बार धक्का देकर स्पीड दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कोई सड़क पर ही नया तमाशा शुरू हो गया हो।

लड़कों ने चकरी की तरह घुमाई बाइक
गाड़ियों की हेडलाइट भी जल रही है, जिससे यह नजारा और भी मजेदार हो गया। दोनों मशीनें आपस में चिपककर ऐसे घूम रही थीं जैसे कोई नाच कर रही हों। देखने वाले इस दृश्य को देखकर ठहाके लगाने लगे। लोगों का कहना है कि यह सड़क पर हुआ अब तक का सबसे अनोखा और मजेदार सीन है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। इसे Pradeep Yaduvanshi@Ritikapradeep94 नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, “दुनिया में बहुत लड़ाई देखी होगी, लेकिन ऐसी चुम्मा-चुम्मी वाली लड़ाई देखी है क्या?” यह लाइन पढ़कर लोग और भी ज्यादा हंस रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
करीब 1.09 मिनट लंबे इस वीडियो को अब तक 221.8k से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, इसे 271 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस पर लगातार मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। कोई इसे ‘मशीनों का डांस बैटल’ बता रहा है तो कोई इसे ‘इंजन वाली गरबा परफॉर्मेंस’ कह रहा है। कई यूजर्स इसे बार-बार देखकर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर भी कर रहे हैं। लोगों की कल्पना भी इस वीडियो को और मजेदार बना रही है। किसी ने इसे ‘गाड़ियों की शादी का डांस’ कहा तो किसी ने लिखा कि अगर WWE जैसी लड़ाई गाड़ियों के बीच होती तो यह फाइनल मुकाबला होता। कुल मिलाकर इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button