बुरी खबर: अब जाएँगी हजारों की नौकरियां, रिलायंस कम्युनिकेशन बंद करने जा रही है ये वायरलेस सेवा

अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) अपनी वायरलेस सेवा का बड़ा हिस्सा बंद कर सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आरकॉम ने सभी कर्मचारियों को सूचित कर दिया है कि वो 30 नवंबर तक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार आरकॉम ने कहा है कि कई अन्य कारणों के अलावा मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो द्वारा मुफ्त वायस कॉल और सस्ते इंटरनेट डाटा की वजह से उसका कारोबार काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।बुरी खबर: अब जाएगी हजारों की नौकरियां, रिलायंस कम्युनिकेशन बंद करने जा रही है ये वायरलेस सेवा

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि आरकॉम के सीईओ और कार्यकारी निदेशक गुरदीप सिंह ने कर्मचारियों से मंगलवार (24 अक्टूबर) को कहा कि कंपनी को वायरलेस कारोबार को बंद करने का फैसला लेना पड़ रहा है और अब से 30 दिन बाद वायरलेस कारोबार बंद हो जाएगा। गुरदीप ने कहा कि कंपनी पूरी कोशिश के बावजूद इसे 30 दिन से ज्यादा तक नहीं चला सकती। खबर के अनुसार गुरदीप सिंह ने कहा कि कंपनी आईएलडी वायस, कंज्युमर वॉयस और 4-जी डोंगल पोस्ट-पेड सेवा अभी जारी रहेगी। इनके अलावा बाकी सेवाएं बंद हो जाएंगी। ये सेवाएं तब तक जारी रहेंगी जब तक उनसे मुनाफा होता रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार गुरदीप सिंह ने कहा कि 21 नवंबर को कंपनी का डीटीएच लाइसेंस की मियाद पूरी हो रही है और कंपनी इसे आगे नहीं बढ़ाएगी। यानी कंपनी डीटीएस कारोबार से भी अपना बस्ता समेट रही है। रिपोर्ट के अनुसार आरकॉम अपने 2-जी कारोबार भी बंद करने वाली है। कंपनी अब अपना पूरा ध्यान ज्यादा मुनाफा देने वाले 3-जी और 4-जी कारोबार पर लगाएगी।

ये भी पढ़े: समुद्र में होने वाले हादसों में अब नहीं होगी किसी भी नेवी अफसर की मौत, भारत ने किया यह समझौता

हाल ही में अनिल अंबानी ने निवेशकों के सालाना बैठक में बताया था कि उनकी निर्माण क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इंफ्रा अहमदाबाद से मुंबई के बीच जापान के सहयोग से बन रही बुलेट ट्रेन परियोजना में साझीदार होगी। वहीं रक्षा निर्माण क्षेत्र की उनकी कंपनी रिलायंस डिफेंस को भारत सरकार से नौसेना पनडुब्बी बनाने का ठेका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button