Airtel के सर पर आया बड़ा खतरा, ग्राहकों का आधार वैरिफिकेशन करते समय हुई ये बड़ी गड़बड़ी

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। आरोप हैं कि एयरटेल ने ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से वैरिफाई करते समय बिना बताए एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट खोल डाले। इस तरह कंपनी ने आधार एक्ट का उल्लंघन किया है, जिसके लिए UIDAI एयरटेल पर भारी जुर्माना लगा सकती है।

केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण (DBT)योजना के तहत भेजी गई सब्सिडी की यह राशि करीब 40 करोड़ से भी ज्यादा थी। शिकायत मिलने के बाद UIDAI ने एयरटेल को कारण बताओ नोटिस भेजा है।