जल्द होगा सपना साकार: वह दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु बालटाल से रोपवे के जरिये अमरनाथ के दर्शन करेंगे!

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जल्द ही श्रद्धालु बालटाल से रोपवे के माध्यम से श्री अमरनाथ गुफा के दर्शन कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा-2025 में उत्कृष्ट सेवा देने वाले लंगर संगठनों को सम्मानित किया गया और सभी हितधारकों के समर्पण की सराहना की गई।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु बालटाल से रोपवे के जरिए पवित्र गुफा के दर्शन कर सकेंगे।

हितधारकों के अटूट दृढ़ संकल्प के साथ श्री अमरनाथ की पवित्र तीर्थयात्रा के सफल आयोजन ने यह दर्शाया है कि हम दुनिया में किसी से पीछे नहीं हैं। भारत की भावना को कोई हरा नहीं सकता है। एलजी ने बुधवार को आध्यात्मिक विकास केंद्र कटड़ा में हुए एक कार्यक्रम में बाबा अमरनाथ के भक्तों की निस्वार्थ सेवा के लिए लंगर संगठनों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया।

उन्होंने श्राइन बोर्ड की टीम, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, सुरक्षा कर्मियों, सेवा प्रदाताओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवकों, स्वास्थ्य पेशेवरों, हितधारकों की यात्रा के दौरान चौबीस घंटे अथक परिश्रम के लिए सराहना की। कहा, यात्रियों से प्रतिदिन वास्तविक समय पर प्रतिक्रिया रैपिड असेसमेंट सिस्टम के माध्यम से सुनिश्चित की गई और 95 प्रतिशत तीर्थयात्रियों ने सेवाओं को बहुत अच्छा बताया।

हम कई भावनात्मक तस्वीरें और दृश्य भी देख सकते हैं जहां हमारे पुलिस और सुरक्षाकर्मी जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह अपने कंधों पर उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लंगर स्वयंसेवी संगठनों ने इस आध्यात्मिक समागम में हमेशा अभूतपूर्व योगदान दिया है। अमरनाथ की पवित्र तीर्थयात्रा को सफल बनाने में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया है। सभी हितधारकों को सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

यात्रा क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के लिए 122 लंगर निशुल्क उपलब्ध कराए गए। इस दौरान सीईओ श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड डॉ. मंदीप के भंडारी, मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार, आईजीपी जम्मू भीम सेन टूटी, सीईओ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सचिन कुमार वैश्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button