जयपुर-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सर्विस रोड पर जा रहे किसान को कुचलकर भागी क्रेन

सर्विस लेन से होकर अपने घर की तरफ जा रहे बुजुर्ग को पीछे से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए निकल गई। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर मानपुर चौराहे पर सर्विस रोड से पैदल जा रहे बुजुर्ग किसान को हाइड्रा क्रेन ने पीछे से कुचल दिया। टक्कर मारने के बाद क्रेन का पहिया बुजुर्ग के ऊपर से गुजरा, जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सोमवार की मानपुर चौराहे पर पांचोली गांव के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया मृतक की पहचान पांचोली निवासी कैलाश गुर्जर (56) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे तुलसीराम से मिली रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैलाश गुर्जर (56) निवासी पांचोली जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के पास सर्विस लेन पर पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आई तेज स्पीड क्रेन ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना तेजी से हुआ कि बुजुर्ग को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बुजुर्ग के नीचे गिरते ही क्रेन उसे कुचलते हुए निकल गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग कैलाश गुर्जर को संभालते, उससे पहले ही वह दम तोड़ चुका था।

लोगों का कहना है कि मानपुर चौराहे के पास हाईवे किनारे दर्जनों सैंड स्टोन यूनिट संचालित हो रही हैं। इनमें भारी पत्थरों को इधर-उधर ले जाने के लिए दिनभर हाइड्रा क्रेन और डंपर जैसी बड़ी गाड़ियों की सर्विस रोड पर आवाजाही होती रहती है। अधिकतर क्रेन ड्राइवर बड़े पत्थरों को जल्दी पहुंचाने के लिए गाड़ी तेज स्पीड में चलाते हैं, जिससे ऐसे हादसे होते हैं। लोगों ने ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button