जम्हाई लेने पर जाने वाली थी जान, ज्यादा मुंह खोलने की वजह से टूटी लड़की की गर्दन

ये मामला ब्रिटेन के मिल्टन कीन्स इलाके का है। यहां रहने वाली हेले ब्लैक नाम की महिला सुबह-सुबह अपनी बच्ची अमेलिया के लिए दूध की बोतल गर्म कर रही थीं। सबकुछ बिल्कुल सामान्य था। तभी उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को जम्हाई लेते देखा और खुद भी जम्हाई ले ली।

कभी सोचा है कि एक नॉर्मल सी जम्हाई भी किसी की जिंदगी उलट-पुलट कर सकती है? सुनने में मजाक लगता है, लेकिन ब्रिटेन की 36 साल की महिला के साथ ऐसा ही हुआ। एक दिन उन्होंने जैसे ही जोर से जम्हाई ली, उनकी गर्दन टूट गई और हालत इतनी बिगड़ गई कि इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी। अब इस अजीबो-गरीब हादसे की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है और लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरी घटना क्या है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खबर
ये मामला ब्रिटेन के मिल्टन कीन्स इलाके का है। यहां रहने वाली हेले ब्लैक नाम की महिला सुबह-सुबह अपनी बच्ची अमेलिया के लिए दूध की बोतल गर्म कर रही थीं। सबकुछ बिल्कुल सामान्य था। तभी उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को जम्हाई लेते देखा और खुद भी जम्हाई ले ली। सोचिए, रोज की बात है… कौन नहीं जम्हाई लेता? लेकिन इस बार कुछ अलग हो गया। जैसे ही हेले ने मुंह फैलाकर जम्हाई ली अचानक उन्हें लगा जैसे पूरे शरीर में बिजली दौड़ गई हो। उनका हाथ एकदम से हवा में लटक गया और उन्हें तुरंत महसूस हो गया कि मामला गंभीर है। घबराई हुई हेले ने अपने पति इयान से कहा कि तुरंत एम्बुलेंस बुलाओ।

जम्हाई लेना महिला को पड़ा भारी
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर भी कंफ्यूज हो गए। शुरूआती स्कैन में कुछ खास नहीं दिखा, इसलिए पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है। लेकिन बाद में जब गर्दन का स्पेशल स्कैन किया गया, तब असली वजह सामने आई। पता चला कि उनकी रीढ़ की हड्डी की C6 और C7 वाली हड्डियां अपनी जगह से आगे की ओर खिसक गई थीं। ये सुनते ही डॉक्टरों को समझ आ गया कि मामला बेहद गंभीर है।

जैसे तैसे बची जान
डॉक्टरों के मुताबिक उस वक्त हालात ऐसे थे कि 50-50 का चांस था कि हेले दोबारा चल भी पाएंगी या नहीं। बस फिर क्या था तुरंत इमरजेंसी सर्जरी शुरू की गई। खुशकिस्मती से ऑपरेशन सफल रहा और उनकी जान बच गई। हालांकि, इसके बाद हेले को कई महीने व्हीलचेयर पर बिताने पड़े। उन्हें दोबारा चलना सीखना पड़ा, जो अपने आप में एक लंबा और मुश्किल सफर था।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
अब जैसे ही ये खबर इंटरनेट पर फैली, लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। एक यूजर ने लिखा, “ओह भाई, आज से तो मैं जम्हाई लेना ही बंद कर दूंगा।” किसी और ने हैरानी जताते हुए कहा, “यार ये कैसे हो सकता है? उबासी लेने से भी कोई गर्दन तुड़वा सकता है क्या?” वहीं तीसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “बहन, इतना कितना मुंह खोल लिया कि रीढ़ की हड्डी ही खिसक गई। ऐसे तो जान ही चली जाती।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button