जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बड़ा हादास

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के सिडको चौक में एक कठुआ की तरफ से आ रहे ट्रक ने चार वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 2 लोग भी इसमें घायल हुए हैं।
घायलों की पहचान सतीश कुमार पुत्र फकीर चंद निवासी डोडा और सरदारी लाल निवासी छनन मोतलियां घगवाल के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार कठुआ से आ रहे ट्रक ने सांबा में भार्गवा कालेज के पास स्लीपर बस और 3 कारों को जोरदार टक्कर मार दी, जबकि इस दौरान जेसीबी मशीन भी चपेट में आई। हादसे के बाद आफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग वहां पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सांबा में पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।