जम्मू-कश्मीर में अवैध कारोबारियों पर शिकंजा

मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के तहत कश्मीर पुलिस ने बारामूला, कुपवाड़ा एवं शोपियां में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला बारामुला के कुंजर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने बाटापोरा क्षेत्र में स्थित पार्क के निकट लगाए गए नाके एक आल्टो कार (नम्बर जे.के.-05-एन./9956) को जांच के लिए रोका। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 6 ग्राम हैरोइन जैसा पदार्थ बरामद होने पर पुलिस ने कार में सवार गुलजार अहमद निवासी तंगमर्ग को मौके पर ही गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया।
वहीं, जिला कुपवाड़ा के द्रगमुल्ला चौकी प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल ने द्रगमुल्ला बाजार में स्थापित नाके आमिर मोहिउद्दीन निवासी द्रगमुल्ला के कब्जे से ब्राऊन शूगर जैसा पदार्थ बरामद कर उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
इसी बीच शोपियां के वाची चौकी प्रभारी की देखरेख में पुलिस दल ने प्रथम श्रेणी कार्यपालक मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मंजूर अहमद के मेलहुरा स्थित आवासीय घर में छापेमारी कर वहां से 530 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद करने के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधी अधिनियम (एन.डी.पी.एस.एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।