जम्मू-कश्मीर पर फिर पाकिस्तान की घटिया चाल, अब कश्मीर पर 10 दिन के अभियान का ऐलान

कश्मीर मुद्दे पर पूरी दुनिया में कूटनीतिक मोर्चे पर बुरी तरह मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सरकार नहीं मान रही है. इसी क्रम में उसने एक नया ऐलान करते हुए ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाए जाने का ऐलान किया है.

इसके तहत पाकिस्तान एक हफ्ते से अधिक दिनों का एक अभियान शुरू करेगा. पाकिस्तान में पांच फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया जाता है, इस दिन देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है.  सवाल यह उठ रहा है कि कश्मीर पर लगातार विफल होने के बाद भी पाकिस्तान आखिरकार अपने इरादों से क्यों बाज नहीं आ रहा है.

दरअसल, न्यूज एजेंसी आईएनएस ने पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से बताया है की पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान में ‘कश्मीर के मुद्दे’ को देश और विदेश में उठाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल से आयी बड़ी खबर, वकील का आरोप, विनय को जेल में दिया जा रहा जहर

कुरैशी ने कहा कि इसकी शुरुआत 25 जनवरी से हो जाएगी और यह पांच फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों, विशेषकर युवाओं को ‘कश्मीरियों के संघर्ष’ के बारे में बताना है.

कुरैशी के अनुसार इस अभियान का समापन पांच फरवरी को कश्मीर के मुजफ्फराबाद स्थित विधानसभा में प्रधानमंत्री इमरान खान के संबोधन के साथ होगा. इसकी शुरुआत 25 जनवरी को मीडिया मुहिम के साथ होगी.

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट भी किया है. इमरान ने लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि देश और विदेश में पाकिस्तानी 80 लाख कश्मीरियों के समर्थन में 5 फरवरी को बाहर आएं, जिन्हें फासीवादी नस्लवादी मोदी शासन ने लगभग 6 महीने से नौ लाख सैनिकों की निगरानी में रखा हुआ है.’

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर विफल होने के बाद भी पाकिस्तान की यह नीति है कि कश्मीर मुद्दे को ज्यादा से ज्यादा तूल देता रहे. इससे एक तरफ तो सरकार अपनी घरेलू असफलताओं से लोगों का ध्यान हटाना चाह रही है और दूसरी तरफ वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में  दिखावा कर सके कि कश्मीर के लिए पाकिस्तान क्या कर रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button