बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला, जवान शहीद
जम्मू कश्मीर में बुधवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया. अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं. इसमें एक जवान शहीद हो गया है. जबकि एनकाउंटर में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
बताया जा रहा है कि अनंतनाग में बाइक सवार 2 नकाबपोश आतंकी आए और सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. साथ ही राज्य पुलिस बल का एक SHO भी घायल बताया जा रहा है.
एसएचओ सदर अनंतनाग इंस्पेक्टर इरशाद गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें श्रीनगर अस्पताल रिफर कर दिया गया है. इस आतंकी हमले में महिला भी घायल है. जबकि इस गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया है, वहीं दूसरे आतंकवादी की तलाश जारी है. अभी एनकाउंटर चल रहा है.
अमिताभ बच्चन ने 2100 किसानों के लिए किया ये बड़ा काम, पूरा किया बड़ा वादा…
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने सोमवार को सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. गोलीबारी में एक जवान घायल भी हुआ है. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.