जम्मू-कश्मीर का Main National Highway बंद !

श्रीनगर: रामबन जिले के चंबा सेरी इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने की खबर सामने आई है। जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर NH-44 दोनों दिशाओं से बंद कर दिया गया है। अभी वहां मौसम भी खराब है और लगातार बारिश हो रही है, जिससे रास्ता साफ करने में दिक्कत आ रही है। प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे तब तक यात्रा न करें जब तक मौसम में सुधार न हो जाए और सड़क को पूरी तरह से साफ न कर दिया जाए।

महत्वपूर्ण सलाह:
जो लोग जम्मू से श्रीनगर या श्रीनगर से जम्मू की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, वे कृपया मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

Back to top button