जब युवराज सिंह ने लिया युजवेंद्र चहल का इंटरव्यू
बेंगलुरु
2011 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह को हम एक ऐसे जुझारू क्रिकेटर के तौर पर देखते आए हैं, जिसने कैंसर को भी मात देकर टीम इंडिया में शानदार वापसी की। अभी तक हम उन्हें बल्लेबाजी में जौहर दिखाते, अपनी शानदार फील्डिंग या गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते देखते आए हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के बाद वह उस समय अलग अवतार में दिखे जब उन्होंने मैच के हीरो युजवेंद्र चहल का इंटरव्यू लिया।
भैंस चराने को मजबूर 1998 वर्ल्ड कप का स्टार क्रिकेटर
युवराज का इंटरव्यू लेने का अंदाज बेहद मजेदार रहा। दुबले-पतले युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 6 विकेट लिए थे जो किसी भी भारतीय गेंदबाज का अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। युवराज का चहल से पहला सवाल था कि बॉल ज्यादा भारी है या आप? जवाब में चहल ने कहा कि वह बॉल से थोड़े भारी हैं। युवराज का आखिरी सवाल भी मजेदार था और उतना ही मजेदार रहा चहल का जवाब। युवराज ने पूछा कि आपको कैसा लगा जब मैंने आपको गोंद में उठाया। चहल ने जवाब दिया, ‘बहुत अच्छा लगा, डीडीएलजे जैसी फीलिंग्स आ रही थी।’ आप भी देखिए यह मजेदार इंटरव्यू…