जब गुस्साई फ़ैन ने खिलाड़ी से पूछा- आपको मैं दिखती नहीं क्या? खिलाड़ी ने दिया चौकने वाला जवाब

अक्षय कुमार की एक वफ़ादार फ़ैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की वजह से अक्षय के फ़ैंस उनसे सीधे इंटरेक्शन करते हैं और इसी इंटरेक्शन के दौरान कई बार मज़ेदार परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। अपने चहते कलाकार से वो बहुत उम्मीदें करते हैं और कई बार उनसे बात करने या जवाब देने की गुज़ारिश पूरे हक़ के साथ करते हैं। ऐसा अभी हाल ही में हुआ, जब अक्षय की एक महिला फ़ैन ने उनसे प्यार भरी शिकायत की।

शायरी दीवानी ट्विटर हैंडल से शिखा सिंह नाम की एक फ़ैन ने अक्षय को लिखा- सर, क्या आप कभी रिप्लाई करेंगे भी। मैं तो थक गई रिप्लाई मांगते-मांगते। आपको मैं दिखती नहीं क्या? अपनी फ़ैन का यह मैसेज पढ़कर अक्षय भी जवाब दिये बिना रह ना सके। खिलाड़ी ने इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- हाय शिखा। आशा है कि तुम्हारा दिन अच्छा बीत रहा होगा। इसके बाद अक्षय ने एक बड़ी से स्माइली भी बनायी। ज़ाहिर अपने फेवरेट एक्टर का जवाब पर इस यूज़र का दिन तो बन ही गया होगा।

वैसे अक्षय आजकल राजस्थान के जैसलमेर में हाउसफुल4 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे साजिद ख़ान निर्देशित कर रहे हैं। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फ़िल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं कृति सनोन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े फ़ीमेल लीड रोल में दिखाई देंगी। इनके अलावा नाना पाटेकर, चंकी पांडे, बमन ईरानी और जॉनी लीवर सहायक किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button