‘जंगलराज की वापसी’ बयान पर तेजस्वी का भाजपा पर पलटवार

111877-tejasvi-yadavनई दिल्ली : ‘जंगलराज की वापसी’ के बयान पर भाजपा पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि अगर रोड रेज की घटना में एक युवक की हत्या इसका प्रतीक है तो फिर राष्ट्रीय राजधानी इससे अलग नहीं है।

आधिकारिक दौरे पर राजधानी दिल्ली आए यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर बिहार में रोड रेज की एक घटना होती है और इसे ‘जंगल राज’ कहा जाता है तो रोड रेज की सबसे ज्यादा घटनाएं तो दिल्ली में होती हैं। तो क्या दिल्ली में ‘जंगलराज’ है? पाकिस्तानी झंडा देश की धरती पर फहराया गया तो क्या यह जंगलराज नहीं है?’ 

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी सबसे सुरक्षित हवाई अड्डे में घुस जाते हैं तो क्या यह जंगलराज नहीं है? अगर मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाले में एक के बाद एक हत्या होती है, आईपीएस अधिकारी मारा जाता है तो कोई नहीं कहता कि वहां जंगलराज है। हरियाणा में इतना बड़ा दंगा हुआ और बलात्कार जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन इसे ‘जंगल राज’ नहीं बताया जाता।’ 

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों ने जिस तरीके से जेडीयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन को वोट दिया वह भाजपा के कानों में अगले पांच वर्षों तक गूंजता रहेगा और यही उनकी चिंता का मुख्य कारण है। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अपराध में कमी आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button