छत पर निकाली कौओं की आवाज और पलभर में देखने लायक था नजारा

इसी कड़ी में एक नया वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखने में जितना मजेदार है, उतना ही हैरान करने वाला भी है। इसमें एक शख्स एक आंटी से कहता है कि उनके बारे में सुना है कि वह कौए को बुला सकती हैं।

आजकल सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। यहां रोजाना लाखों की संख्या में लोग वीडियो और फोटो पोस्ट करते हैं। हर कोई चाहता है कि उसकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग ध्यान दें और उसे वायरल कर दें। सोशल मीडिया की यही खासियत है कि यहां किसी भी मजेदार या अनोखी चीज को देखते ही लोग उसे शेयर करना शुरू कर देते हैं और कुछ ही समय में वह चर्चा का विषय बन जाती है। आपने भी कई बार ऐसे वीडियो या फोटो देखे होंगे, जो अचानक ही हर जगह दिखाई देने लगते हैं। आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं,


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसी कड़ी में एक नया वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखने में जितना मजेदार है, उतना ही हैरान करने वाला भी है। इसमें एक शख्स एक आंटी से कहता है कि उनके बारे में सुना है कि वह कौए को बुला सकती हैं। शख्स उनसे कहता है, “जरा आप हमें भी दिखाइए कि आप कैसे कौए बुलाती हैं।” इस पर आंटी मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं कि वह कोशिश करती हैं।

कौओं की आवाज निकालती है महिला
इसके बाद आंटी आसमान की ओर देखते हुए बिल्कुल कौए जैसी आवाज निकालना शुरू कर देती हैं। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान हो जाते हैं। कुछ ही पल गुजरते हैं और अचानक आसमान में ढेर सारे कौए मंडराने लगते हैं। मानो जैसे उनकी आवाज सुनकर सच में कौए वहां इकट्ठा हो गए हों। यह सीन देखकर हर कोई दंग रह जाता है और इसी वजह से यह वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि इतने सारे कौए अचानक कहां से आ गए। वीडियो में साफ नहीं दिखता कि वो किस दिशा से आए। मगर इतना जरूर है कि आंटी के आवाज निकालने के तुरंत बाद ही कौए आसमान में नजर आने लगे और यही वजह है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देखकर मजे ले रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर funny_vi6eos नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो अपलोड होते ही इसे हजारों लोगों ने देख लिया और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी। अब तक कई मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर आ चुके हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “21 तोपों की सलामी 300 की स्पीड से 10 बार।” वहीं दूसरे ने कहा, “बिरादरी को बुला दिए दीदी।” तीसरे यूजर का कमेंट था, “इंडियन में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।” चौथे ने लिखा, “ये सब अगले जन्म के लक्षण हैं।” लोगों के ये कमेंट्स भी उतने ही मजेदार हैं जितना कि खुद वीडियो। यही कारण है कि यह पोस्ट तेजी से वायरल होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button