चेकडैम में तीन छात्रों की डूबने से मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद गए थे नहाने

ललितपुर. सौजना थाना अंतर्गत ग्राम खिरिया भारंजू में एक चेकडैम में नहाते समय तीन छात्रों की पानी डूबने से मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनो शवो को कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया।क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक कोतवाली महरौनी के ग्राम कुम्हेड़ी निवासी 13 वर्षीय गौरव, 14 वर्षीय दिनेश और 12 वर्षीय रवि गुरुवार को दोपहर में स्कूल पढ़कर घर पहुंचे और साइकिल उठाकर तीनों गांव से एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव खिरिया भारंजू में स्थित मानसिह विलवार के चेकडैम पर पहुंचे और कपड़े उतारकर नहाने करने लगे। शाम 7 बजे के बीच चेकडैम के पास से गांव के ग्रामीण वहां से निकले तो उन्होंने चेकडैम के पास एक साइकिल व बच्चों के कपड़े पड़े देखे तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने चेकडेम में देखा तो तीन बच्चों के शव उतरा रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग ने एक छात्र की शिनाख्त अपने नाती दिनेश के रूप में की। चेकडैम में तीन शवो को मिलने की जानकारी मिली तो अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो इस दौरान दो अन्य बच्चों की शिनाख्त गौरव व रवि के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सौ जना मोके पर पहुंचे व शवों को बाहर निकाला गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीनो छात्र एक ही गांव के थे।





