चुनाव में किसी को नहीं मिलेगा स्पष्ट बहुमत, क्षेत्रीय दलों से बनेगा अगला देश का पीएम : रामगोपाल
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनावी जंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीजेपी, कांग्रेस के साथ अपने भाई शिवपाल यादव पर निशाना साधा है. रामगोपाल यादव ने चुनाव बाद प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला है. क्षेत्रीय दलों से ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगा.
सिर्फ अमेठी और रायबरेली में सिमटी कांग्रेस
ज़ी न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कोई औकात नहीं है. कांग्रेस ने सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन से कोई पहल नहीं की, इसीलिए हमने कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अमेठी और रायबरेली तक ही है, इसीलिए सपा बसपा ने अमेठी रायबरेली सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.
शिवपाल बीजेपी के एजेंट
फिरोजाबाद सीट पर चाचा (शिवपाल) के साथ बेटे अक्षय यादव की चुनावी टक्कर पर उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में शिवपाल यादव का कोई असर नहीं है. अपने भाई शिवपाल को बीजेपी के एजेंट बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर होगी. शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए रामगोपाल ने कहा कि शिवपाल बीजेपी से पूछकर यूपी में अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं.
यूपी में महागठबंधन का माहौल
प्रो रामगोपाल यादव ने सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि इस बार बीजेपी एक-दो सीट जीत जाए तो जीत जाए. उन्होंने कहा कि यूपी में महागठबंधन का माहौल है. पिछड़ा वर्ग के साथ अनदेखी, बेरोजगारी, किसानों की परेशानी, मॉब लिंचिंग इस बार चुनाव में बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं.
निषाद पार्टी के विलय से कोई नुकसान नहीं
निषाद पार्टी के बीजेपी से गठबंधन करने पर सपा महासचिव ने कहा कि इस विलय से सपा-बसपा गठबंधन में कोई असर नहीं पड़ेगा. समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर में सबसे बड़े निषाद नेता राम भुआल निषाद को टिकट दिया है और हमें विश्वास है कि वो वहां से विजयी होंगे.
सीएम योगी ने जातिवाद फैलाया
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि आज सभी बड़े पदों पर सीएम की बिरादरी के लोग बैठे हैं. क्या चुनाव आयोग उन्हें उनके पद से हटाएगा, अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष है तो उनकी जाति के अधिकारियों का तबादला करे. जैसे कि सपा सरकार में चुनाव आयोग ने 10 यादव अधिकारियों का तबादला किया था.
मेरे बयान पूरा नहीं दिखाया
वहीं, पुलवामा अटैक पर दिए विवादित बयान पर रामगोपाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को पूरा नहीं दिखाया गया. हम सेना का सम्मान करते हैं.