चुनाव की नई रणनीति के साथ ‘अमित शाह’ आज मेरठ में करेंगे रोड शो

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है सभी पार्टियां अपने चुनावी अभियान मेंजुट चुकीं हैं वहीं बीजेपी भी यूपी में अपनी रैलियां करने में लगी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज मेरठ में रोड शो कर चुनावी अभियान को रफ्तार देंगे। वहीँ राजनाथ भी यूपी में दो रैलियां हैं।
बड़ी खबर : चुनावी माहौल पर ‘नोटबंदी’ की मार!
अमित शाह पुरानी चुंगी से लेकर घंटाघर तक रोड शो करेंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मेरठ में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क करेंगे। इसके अलावा पिलखुवा, धौलाना, हापुड़, खुर्जा और बुलंदशहर में उनकी चुनावी सभाएं होनी हैं। पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि शाह मेरठ में पुरानी चुंगी से लेकर घंटाघर तक रोड शो करेंगे।
वह पार्टी के प्रत्याशी डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सोमेंद्र तोमर और सत्यप्रकाश अग्रवाल के लिए वोट मांगेंगे। उन्होंने बताया कि शाह धौलाना में रमेश चंद्र तोमर के समर्थन में 3: 45 बजे जनसभा करेंगे। खुर्जा के पोलीटेक्निक कालेज में 4: 55 बजे वीरेंद्र खटिक के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे। वह रात्रि विश्राम मथुरा में करेंगे।
जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को यूपी में दो चुनावी सभाएं करने वाले हैं। लखीमपुर खीरी और इटावा में राजनाथ सिंह की रैली है।





