चुनाव आयोग को लेकर उठते सवालों पर चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरा

हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने जमकर विपक्ष पर हमला बोल है। वहीं विपक्ष पर मुद्दा विहीन होने का आरोप लगाया है। कहा है कि मुद्दा नहीं होने के कारण चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ रहा है विपक्ष।

वैशाली जिला के हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहाँ अंजान पीर गंडक पुल पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।

तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग को ‘मोदी कमीशन’ कहे जाने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि “इन लोगों के पास अपनी हार को छुपाने का कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं, अब चुनाव आयोग वाला यह बहाना मिल गया है। अगर इतने ही गंभीर थे, तो क्यों चुनाव आयोग को कहना पड़ा कि गंभीरता का अभाव है? जब प्रतिनिधित्व देने की बात आई, तब तो इतने दलों में से मात्र दो दल वहाँ पर पहुँचे। अगर इतनी ही चिंता है, तो तथ्य तो दिखाएँ, कुछ तो करें। इसमें क्या दिक्कत है, कहाँ गलत हो रहा है?”

कांग्रेस और केजरीवाल पर हमला
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र के केंद्र की सत्ता में आने पर आरएसएस को बैन करने वाले बयान पर चिराग पासवान ने कहा, “भाई, इस तरीके की बात करने से जनता को क्या लाभ मिलने वाला है? कांग्रेस इतने समय तक सत्ता में रही, केंद्र में हो चाहे बिहार में हो, उन्होंने सिर्फ द्वेष की भावना से कार्य किया। अगर उनका एक प्रतिशत भी जनता के हित की भावना को रखते हुए किया होता, तो आज उन लोगों का यह हश्र न होता।”

इंडिया गठबंधन से अलग होकर आम आदमी पार्टी के बिहार में चुनाव लड़ने के ऐलान पर चिराग पासवान ने कहा, “अच्छी बात है, स्वागत है, बहुत बढ़िया है। पर बिहार और बिहारी कम से कम केजरीवाल के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। दिल्ली में भी बिहारियों की एक बड़ी आबादी है। 10 साल तक उन्होंने किस तरीके से केजरीवाल को झेलने का काम किया है। परिणाम किस तरीके से उनको सत्ता से बाहर किया। अब वह बिहार आ रहे हैं, और बिहार की जनता उनको कतई स्वीकार नहीं करेगी।”

व्यक्तिगत मुलाक़ातें और संवेदनाएँ
अपने दौरे के दौरान, चिराग पासवान नगर के शाही कॉलोनी में पार्टी के कर्मचारी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष कबीर पासवान के पिता कृष्ण मोहन पासवान के किडनी ऑपरेशन के बाद उनके घर पहुँचे। वहीं, बड़ी युसूफपुर में सुखदेव भगत के निधनोपरांत उनके आवास पर जाकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

गोरौल के रूसूलपुर कोड़ी में छात्र प्रखंड अध्यक्ष सिक्रीम पासवान के विवाह के उपरांत उनके घर पहुँचकर नव-दंपति को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। वहीं, पोझा पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष मिंटू पासवान के भाई शत्रुघ्न पासवान के बिजली के करंट लगने से निधन के उपरांत उनके घर पहुँचकर चित्र पर माल्यार्पण कर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button