इस बार पीएम मोदी चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दीवाली

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल की दिवाली चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सरहद पर माणा में तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.चीन सीमा पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे मोदी

चीन सीमा पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे मोदी 

बता दें कि पीएम की इस सरहद यात्रा को गोपनीय ही रखा गया है. पीएमओ ने फिलहाल सेना से किसी तरह के ख़ास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा है, क्योंकि भारत पाक सरहद पर तीनों सेनाएं और तमाम सुरक्षा बल ऑपरेशनल रेडिनेस मोड में हैं.

सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के ख़ास विमान से और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचेंगे. पीएम के साथ एनएसए अजित डोभाल भी होंगे. पीएम मोदी सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. विशेष पूजा अर्चना के बाद पीएम बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button