चीन में दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है बाहुबली 2, इस दिन हो रही है रिलीज….!
एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली 2’ भारत और विदेशों में धमाल मचाने के बाद अब चीन में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म 17 सितंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भारत की तरह ही चीन में भी ‘बाहुबली 2’ का मुकाबला ‘दंगल’ से होगा. ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है. वहीं भारत में ‘बाहुबली 2’ भारतीय सिनेमा का लगभग हर रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बाहुबली 2’ चीन में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. स्क्रीन्स के मामले में ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’ से पिछड़ चुकी है क्योंकि आमिर खान की ‘दंगल’ चीन में 7000 स्क्रीन्स में रिलीज हुई थी.
विडियो: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ से बैंकिग फ्रॉड करने वालों से निपटेगी महाराष्ट्र पुलिस
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर लिखा है, ”बाहुबली 2′ 17 सितंबर चीन में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, साथ ही फिल्म के स्टार प्रमोशन के लिए चीन भी जाएंगे.’ बता दें कि ‘बाहुबली 2’ में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज ने मुख्य भूमिका निभाई है. दूसरी ओर ‘दंगल’ में आमिर खान ने रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है. रमेश बाला ने एक और ट्वीट में जानकारी दी कि चीन के बाद ‘बाहुबली 2’ इस साल के अंत तक जापान, कोरिया और ताइवान में भी रिलीज होगी.
देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था चार हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने की संभावना- रविशंकर प्रसाद
‘बाहुबली 2’ ने वर्ल्डवाइड 1684 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1934 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. रिलीज के सातवें हफ्ते तक ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्ममेकर्स जल्द ही चीन का विजिट कर सकते हैं. इन्होंने चाईनीज मार्केट में अपनी फिल्म डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए ई स्टार कंपनी हायर की है. इसी कंपनी ने आमिर की फिल्म ‘दंगल’ को भी रिलीज किया था. सबकी निगाह इसपर टिकी रहेगी कि ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.