चीन में ये एप क्यों पूछ रहा यूजर्स से ऐसा सवाल? लाखों लोगों ने किया डाउनलोड

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में टेक्नोलॉजी जहां लोगों को जोड़ने का दावा कर रही है, तो चीन से आई एक खबर ने मॉडर्न सोसाइटी की गहरी तन्हाई को भी उजागर किया है। दरअसल चीन में इन दिनों एक अनोखा मोबाइल एप काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, जिसका नाम Are You Dead? है। यह एप चीन का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला पेड ऐप बन गया है। चलिए पहले जानते हैं कि आखिर ये ‘Are You Dead?’ ऐप क्या करता है।

क्या करता है ये ‘Are You Dead?’ ऐप?

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस ऐप का कॉन्सेप्ट जितना ज्यादा आसान लगता है, उतना ही चौंकाने वाला भी है। दरअसल इस ऐप के अंदर यूजर से हर दो दिन में एक बार ये कन्फर्म करने को कहा जाता है कि वह जिंदा है। इसके लिए ऐप में सिर्फ एक बड़ा-सा बटन दिया गया है, जिसे यूजर को तय वक्त में दबाना होता है। यानी एक तरह से ये एप आपसे हर दो दिन बाद पूछेगा ‘मर तो नहीं गए…?’।

इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को भेजता है मैसेज

वहीं, अगर कोई यूजर दो दिन तक इस बटन को नहीं दबाता, तो ऐप अपने आप यूजर द्वारा पहले से ऐड किए गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स जैसे पेरेंट्स, पार्टनर, दोस्त या कोई करीबी को खुद ही मैसेज भेज देगा। इस मैसेज में ये संकेत होता है कि संबंधित व्यक्ति किसी परेशानी में हो सकता है और उस पर अभी ध्यान देने की काफी ज्यादा जरूरत है।

अचानक क्यों पॉपुलर हुआ ये ऐप?

दरअसल इस एप को पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था, लेकिन शुरुआत में इसे कोई खास रिस्पांस नहीं मिला लेकिन हाल के महीनों में जैसे ही शहरी इलाकों में अकेले रहने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी, वैसे ही इस एप की डिमांड भी तेजी से बढ़ती चली गई।

इतना ही नहीं बड़े शहरों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स, घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट्स और वो लोग, जिन्होंने अकेले जीवन जीने का फैसला किया है इन सभी के बीच ये एप तेजी से पॉपुलर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button