चीन में छाया आतंक का कहर, बड़े हमले में 7 की मौत लगभग 100 जख्मी

जी हाँ!! जिस तरह से चीन पाकिस्तान ओर आतंक का समर्थन कर रहा था लगता है उसके भाई लोग चीन के बर्बादी पे तुले हुए हैं तभी तो चीन में महीने भर के अंदर में २ बार आतंकी हमला हो चूका है| CHINA को आतंक का समर्थन करने का फल धीरे-धीरे मिल रहा है। आतंकियों ने इस बार खुद CHINA को ही निशाना बनाया है।
चीन में सोमवार को एक शक्तिशाली विस्फोट में एक अस्थायी आवास क्षतिग्रस्त हुआ जबकि पास की इमारतों को नुकसान पहुंचा जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 94 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट शांझी प्रांत में फुगू काउंटी के शिनमिन में दोपहर दो बजे हुआ।

शुरुआती जांच में संकेत मिले कि एक आवासीय परिसर के अंदर अस्थायी ढांचा बनाया गया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किससे हुआ। संवाददाताओं ने बताया कि विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों में टाउनशिप का अस्पताल शामिल है। अब तक 94 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से चार आईसीयू में हैं।