चीन के साथ बढ़ती तनातनी के बीच सेना प्रमुख का आज सिक्किम दौरा…

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज (गुरुवार को) सिक्किम जा सकते हैं. हालांकि यह यात्रा पहले से तय थी लेकिन सिक्किम में चीन से चल रहे विवाद के बाद यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण हो गई है. खबर है कि चीन भूटान से सटे इलाके में सड़क बना रहा है जिसका भारत विरोध कर रहा है. दोनों देशों के बीच विवाद का यह अहम कारण है. पिछले 15-20 दिनों से सिक्किम के डोकाला दर्रे में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनातनी चल रहा है.

चीन के साथ बढ़ती तनातनी के बीच सेना प्रमुख का आज सिक्किम दौरा...

इसी की वजह से ही नाथूला पास से होकर कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्री नहीं जा पा रहे हैं. चीन ने एक भी तीर्थयात्री को इस रास्ते से होकर नहीं जाने दिया है. हालात यह हैं कि जब तक दोनों देशों के बीच यह मामला नहीं सुलझता तब तक इस रास्ते से कोई यात्री कैलाश मानसरोवर तो नहीं ही जा पाएगा.

यह भी पढ़ें: जेटली ने खारिज की GST क्रियान्वयन टालने की मांग, बोले- संविधान नहीं देता अनुमति

चीन के साथ बढ़ती तनातनी के बीच सेना प्रमुख का आज सिक्किम दौरा...
वैसे खबर यह है कि चीन यहां भूटान से सटे इलाके में सड़क बना रहा है. भारत इसका विरोध कर रहा है क्योंकि अगर यह सड़क बनी तो चीन सिलीगुड़ी (चिकन-नैक) के बेहद करीब आ जाएगा, जो सामरिक तौर से भारत के लिए एक बड़ा खतरा है. इस पूरे मामले में न तो सेना और न ही रक्षा मंत्रालय कुछ भी बोलने को तैयार है. बस इससे जुड़े कोई भी सवाल पूछने पर इतना ही कहते हैं नो कमेंट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button