पुलवामा हमले के बाद कई बॉलीवुड स्टार शहीद सैनिकों के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। अमिताभ बच्चन जहां हर परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दे रहे हैं तो वहीं अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय के कैम्पेन ‘भारत के वीर’ के जरिए 5 करोड़ रुपए दिए हैं। सलमान खान ने भी इस दुख की घड़ी में अपनी संस्था के जरिए बड़ा दान दिया है। हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी भी शहीदों की मदद करना चाहती हैं, लेकिन उनके आगे एक समस्या आकर खड़ी हो गई है।
सपना अपने एक इवेंट का सारा पैसा शहीद सैनिकों के परिजनों को देना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने लुधियाना में एक इवेंट में परफॉर्म किया था। इस शो के लिए सपना ने 8 लाख रुपए की डिमांड की थी। सपना का आरोप है कि उन्हें सिर्फ 6 लाख रुपए की ही पेमेंट की गई।
इवेंट ऑर्गनाइजर्स के पूरा पैसा ना दिए जाने के बाद सपना चौधरी के भाई विकास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विकास चौधरी ने ही इवेंट ऑर्गनाइजर्स के साथ हुए पैसे के झोल के बारे में जानकारी दी।
सपना चौधरी के भाई ने रिपोटर्स को जानकारी दी कि उन्होंने इस शो का सारा पैसा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को डोनेट करने का फैसला किया था लेकिन आयोजकों ने उनके साथ ही धोखाधड़ी कर दी। लुधियाना पुलिस ने विकास चौधरी के आरोपों के बाद केस दर्ज कर दिया है।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सपना और उनके भाई के पास इवेंट ऑर्गनाइजर्स की कोई डिटेल नहीं है, जिस होटल में सपना और उनके भाई रुके थे वे ऑर्गनाइजर्स के नाम पर बुक नहीं था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऑर्गनाइजर्स की पहचान कर रही है।
पुलवामा हमले के बाद सपना चौधरी ने इसकी निंदा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।