चलेगा भैंसा ठेला आज है गंगा मेला

devotees-took-holy-dip-in-haridwar_landscape_1457335172कानपुर। हटिया का गंगा मेला रंग ठेला अबकी खास होगा। इस साल इसमें 1942 की झांकियां, अंग्रेज अफसर के  रूप में क्रांतिकारियों पर हंटर चलाते बच्चों की झांकियां, ऊंट, घोड़े और भगवान भोलेनाथ की सवारी लोगों को आकर्षित करेगी। रंग से भरे बड़े बड़े ड्रम रखने के लिए तीन भैंसा ठेला, तीन ट्रैक्टर और छह टेंपो ट्राली रहेंगी।

कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी के मेला संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि सुबह 9:30 बजे डीएम कौशलराज शर्मा हटिया के रज्जन पार्क में लगे होली मेले के इतिहास के शिलालेख का अनावरण करेंगे। इस मौके पर पुलिस का बैंड सलामी देगा। इसके बाद डीएम रंग ठेले को हरी झंडी दिखाएंगे। बिरहाना रोड काहूकोठी सहित कई जगह मटकी फोड़ का आयोजन होगा। रंग ठेले में सैकड़ों व्यापारी और क्षेत्रीय लोग हिस्सा लेंगे। शाम को 6 बजे पार्क में बाल मेले और आतिशबाजी का आयोजन होगा। रविवार को कठपुतली डांस का आयोजन किया  गया। एसपी पूर्वी, सीओ कलक्टरगंज और सीओ कोतवाली ने मेले के मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। 

यहां से निकलेगा रंग ठेला मेला
रंग ठेला हटिया के रज्जन बाबू पार्क से सुबह 10 बजे उठेगा और यहां से जनरलगंज बाजार, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक, टोपी बाजार, कोतवालेश्वर मंदिर चौक, चौक सराफा, कोतवाली चौराहा, संगमलाल मंदिर, कमला टावर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज चौराहा, मारवाड़ी कालेज, हुलागंज, नयागंज डाकखाना, लाठी मोहाल, जनरलगंज से हटिया रज्जन लाल पार्क लौटेगा।

गंगा किनारे तैनात रहेंगे गोताखोर
गंगा मेले के मौके पर सोमवार को सभी गंगा घाटों पर गोताखोरों के साथ जल पुलिस की तैनाती रहेगी। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया गंगा मेले के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुलिसकर्मी डंडे, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सरसैया घाट के मुख्य मेला आयोजन स्थल पर सुबह ही बम निरोधक दस्ते चेकिंग करेंगे।

अमर उजाला ने लगाया स्टाल
गंगा मेला में ‘अमर उजाला’ ने भी अपना स्टाल लगाया है। स्टाल पर अमर उजाला की प्रतियां दी जाएंगी और मिठाई बांटी जाएगी। स्टाल पर लोगो के लिए माउथ फ्रेशनर की भी व्यवस्था की गई है। यहां अमर उजाला से जुड़ी रोचक जानकारी भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button