घरवाले समझ रहे थे शरारत लेकिन सच हुई इस बच्‍चे की भविष्‍यवाणी

भोchildपाल (16 सितंबर): कहते हैं बच्‍चे भगवान का दूसरा रूप होते हैं लेकिन इस खबर को पढ़कर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्‍या ऐसा वाकई में हो सकता है। खबर के अनुसार एक बच्‍चे ने पहले ही घरवालों से कह दिया था कि आज उसे नागिन डसने वाली है।

हालांकि घरवालों ने बच्‍ची की बात को शरारत समझकर नजरअंदाज कर दिया लेकिन जब वह शाम को दादी के पास सो रहा था तो एक नागिन ने उसे सच में डस लिया। बच्‍चे की दादी ने जब यह देखा तो उसने नागिन को बच्‍चे के पैर से हटाते हुए दूर फेंक दिया और उसे तुरंत उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

बच्‍चे के परिजनों ने बताया कि घटना के दिन वह दोपहर से ही लगातार यह कह रहा था कि उसे सांप काटेगा। बच्चे की दादी साधना ने कहा कि उसकी बात को हमने गंभीरता से नहीं लिया। हमने समझा कि वो कोई शरारत कर रहा होगा। लेकिन जब सचमुच नागिन ने उसे डसा, तब हमें अफसोस हुआ।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button