घर से हटा दे ये चीजें, यकीन मानिए तुरंत होने लगेगी धन की वर्षा …

हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर ऐसा बना हो, जो पूरी तरह से वास्तु के हिसाब से हो तथा घर में हमेशा सकारात्मकता आए और उसमें रहने वाले हर व्यक्ति की तरक्की हमेशा हो। मगर कई बार होता यह है कि हमारा घर तो वास्तु के हिसाब से ही बना होता है, मगर हम उसमें रखी कुछ चीज़ों पर ध्यान नहीं दे पाते, जो हमारे घर के विनाश का कारण बन जाते है। घर आपका चाहे जैसा हो, पर अगर आप उसमें से इन चीज़ों का सफाया कर देंगे तो, आप जीवन भर खुश बनें रहेंगे।
मकड़ी का जाला :
मकड़ी का जाला घर में मकड़ी का जाला आपके जीवन में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का संकेत है, तुरंत इसे हटाएं और अपने घर को साफ करें।
कबूतर का घोंसला :
यह कहा जाता है कि घर में कबूतर का घोंसला होने गरीबी के साथ-साथ घर में अस्थिरता भी आ जाती है। अगर आपके घर में ऐसा ही एक घोंसला है, तो रसे घर से दूर रख दें।
हमेशा भरा रहेगा पैसों से घर, बस पर्स में रखें यह एक चीज़
टूटा शीशा :
यह खराब वास्तू का प्रतीक होता है, बल्कि यह घर में निगेटिव एनर्जी को भी आकर्षित करता है। इससे घर में गरीबी बनी रहती है।
मधुमक्खी का छत्ता :
एक मधुमक्खी का छत्ता आप के लिए ना सिर्फ खतरनाक ही है, बल्कि यह घर में दुर्भाग्य और गरीबी को आकर्षित करता है। इसे घर से जल्द से जल्द दूर करें।
सूखी पत्तियां :
घर में लगे पेड़ पौधों की सूखी पत्तियों को काट कर अलग कर दिया करें। साथ ही घांस-फूंस को झाडू मार कर बाहर फेक दिया करें नहीं तो गरीबी आ सकती है।