गोवा में विदेशी कपल के साथ ऑटोवालों ने किया बुरा बर्ताव

दरअसल एलेक्स और उसकी पार्टनर बीच घूमने के बाद अपने होटल लौटना चाहते थे। उन्होंने एक स्थानीय रिक्शा वाले से पूछा कि भैया कितने पैसे लोगे? रास्ता बड़ा नहीं था, लेकिन रिक्शा ड्राइवर ने 500 रुपये मांग लिए।
गोवा में छुट्टियां मनाने आया एक जर्मन ट्रैवलर आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उसका नाम है एलेक्स वेल्डर। वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पटनेम बीच घूमने गया था, लेकिन वहां उसके साथ जो हुआ, उसने उसकी पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा कर दिया। कहानी सुनकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा कि आखिर इतना छोटा सा मामला इतना बड़ा कैसे बन गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल एलेक्स और उसकी पार्टनर बीच घूमने के बाद अपने होटल लौटना चाहते थे। उन्होंने एक स्थानीय रिक्शा वाले से पूछा कि भैया कितने पैसे लोगे? रास्ता बड़ा नहीं था, लेकिन रिक्शा ड्राइवर ने 500 रुपये मांग लिए। एलेक्स को ये रेट काफी ज्यादा लगा। उसने सोचा, जब मोबाइल ऐप्स हैं तो क्यों न उसी से बुक कर लिया जाए। फिर उसने ऐप खोला, वहां उसी रूट के लिए किराया सिर्फ 300 रुपये दिखा। उसने झट से बुकिंग कर दी। लेकिन यही उसकी गलती साबित हो गई क्योंकि इसके बाद जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।
टैक्सी बुक करने पर भड़क गए रिक्शे वाले
एलेक्स के मुताबिक जैसे ही उसने ऐप से टैक्सी बुक की, आसपास खड़े रिक्शा वाले भड़क गए। उन्होंने उसे घूरना शुरू कर दिया और कुछ तो पीछे-पीछे चलने भी लगे। एलेक्स को समझ नहीं आया कि आखिर इतनी नाराजगी क्यों। जब उसकी कैब आई तो ड्राइवर ने खुद घबराते हुए कहा, “सर, नंबर प्लेट छिपा लीजिए।” एलेक्स हैरान रह गया कि भला ऐसा क्यों? ड्राइवर ने बताया कि यहां लोकल टैक्सी वाले इन चीजों को पसंद नहीं करते, इसलिए वीडियो बनाते हैं ताकि बाद में झगड़ा कर सकें।”
पुलिस वाले ने भी काटा चालान
एलेक्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो ड्राइवर से सवाल करता दिखता है, “उन्हें दिक्कत क्या है?” ड्राइवर शांत होकर जवाब देता है, “यहां गोवामाइल्स को लोकल लोग अलाउड नहीं मानते, जबकि ऐप से बुकिंग होती है।” एलेक्स ने कहा, “अगर ऐप चल रहा है तो ये वैध है, फिर इतनी समस्या क्यों?” लेकिन असली झटका तब लगा जब टैक्सी कुछ ही किलोमीटर चली थी कि पुलिस ने उसे रोक लिया। एलेक्स को लगा शायद रूट चेक हो रहा है पर ड्राइवर ने बताया कि पुलिस ने 500 रुपये का चालान काट दिया। अब सोचिए रिक्शा वाला 500 रुपये मांग रहा था और पुलिस ने भी 500 का जुर्माना लगा दिया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
एलेक्स ने बताया कि उसे लगा अगर वो पुलिस से बहस करेगा तो और मुसीबत बढ़ जाएगी। इसलिए उसने खुद ही ड्राइवर का जुर्माना भर दिया। बाद में उसने कहा, “मुझे अब तक समझ नहीं आया कि असल में गड़बड़ क्या थी। शायद कोई मुझे समझा सके कि यहां क्या चल रहा है।” एलेक्स ने पूरी घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट Alexander Welder पर शेयर किया है। वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि विदेशी अब भारत आने से डरते हैं।” दूसरे ने कहा, “रिक्शा वालों का यही हाल हर जगह है।” वहीं कुछ गोवा के लोगों ने माफी मांगते हुए लिखा, “हमारे राज्य की तरफ से सॉरी भाई, आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।”





