भारत आपका स्वागत करता है राष्ट्रपति पुतिन: पीएम मोदी

गोवा : पीएम मोदी ने आज गोवा में द्विपक्षीय वार्ता और ब्रिक्स सम्मेलन से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया।

मोदी ने ट्वीट कर पुतिन का स्वागत करते हुए कहा है कि भारत आपका स्वागत करता है राष्ट्रपति पुतिन। एक मंगलदायी यात्रा की कामना कर रहा हूं। पुतिन दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंच रहे हैं। पुतिन आज भारत-रूस द्विपक्षीय बैठक और ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जो दक्षिण गोवा के रिसॉर्ट में होगी।
India welcomes you, President Putin! Wishing you a fruitful India visit. @KremlinRussia_E
— Narendra Modi (@narendramodi) 15 October 2016
भारत आपका स्वागत करता है राष्ट्रपति पुतिन: मोदी नरेंद्र मोदी ने आज गोवा में द्विपक्षीय वार्ता और ब्रिक्स सम्मेलन से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया।
पुतिन भारत के साथ रक्षा से लेकर कृषि तक कई क्षेत्रों में समझौते कर सकते हैं। पुतिन के भारत दौरे के दौरान उनके साथ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और औद्योगिक मंत्रालय के शीर्ष राजनयिक भी आए हैं।
मोदी और पुतिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की तीसरी और चौथी इकाइयों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे।