गोवा जाने पर जरूर घूमें ये जगह
अगर इन दिनों आपका मन गोवा घूमने का कर रहा है तो जरूर जा सकते हैं। यहां ऐसी कई जगह के बारे में दिया गया है, जो आपके गोवा घूमते हुए बहुत काम आएगी।
THALASSA, VAGATOR
एल स्लाइस गीक पैराडाइज एक्सप्लोर करना चाहें तो यहां जरूर जाएं। वेगेटर बीच के टॉप पर यह है। यहां से अरेबियन सी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। इस नजारे के साथ ही आप जब अपनी प्लेट की तरफ देखेंगे तो उसमें आपको कई तरह के ग्रीक व्यंजन दिखाई देंगे। खासकर मिक्स्ड ग्रिल और होरियाटिकी, ट्रेडिशनल ग्रीक सलाद। शाम को सनसेट देखना चाहें तो इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती। यहां दो लोगों का मील करीब 1800 रुपए में मिलेगा।
CHAPORA FORT, BARDEZ
‘दिल चाहता है’ मोमेंट एन्जॉय करना चाहें तो समुद्र किनारे इस टॉवर फोर्ट पर जरूर आएं। यहां से चारों तरफ समुद्र के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यहां आप अपने फ्रेंड्स या परिवार के साथ कुछ खाने-पीने का सामान लेकर चिल कर सकते हैं और साथ में सनसेट भी देख सकते हैं।
CURLIES, ANJUNA
सनबाथ के शौकीन हैं तो अंजुना बीच पर चले जाएं। ऊपर शांत माहौल में बैठें। यहां आप आराम से लेटकर भी सी-व्यू ले सकते हैं। रेनी सीजन में आप अपने चेहरे पर लहरों के फव्वारे महसूस कर सकते हैं और ये एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होता है।
MORJIM BEACH, BARDEZ
अगर आप बागा और कैलेंग्यूट के भीड़ भरे इलाकों से बोर हो गए हैं तो मोर्जिम के लिए निकल पड़ें। हो सकता है आपको टर्टल्स की झलक देखने को मिल जाए। इसके अलावा यहां आप एक लंबी वॉक का आनंद ले सकते हैं।
BUTTERFLY BEACH
ये एक बेहद खूबसूरत और सीक्रेट बीच है जो बड़े-बड़े पत्थरों के बीच है। चूंकि इस बीच पर जाने के लिए रोड एक्सेस नहीं है इसलिए यह बीच काफी अलग-थलग है और आसपास इसके नैचरल वेजिटेशन देखा जा सकता है।