गोंडा: कौड़िया थाना क्षेत्र के जमथरा गांव में वीर सिंह की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पिता-पुत्

कौड़िया थाना क्षेत्र के जमथरा गांव में वीर सिंह की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए एक आरोपित का कहना है कि तीन साल पहले उसकी पत्नी को वीर ने मारा था, ऐसे में उसने वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपित की तलाश कर रही है।
25 मई की रात को करीब आठ बजे उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाने के अतिरिक्त स्वाट व सर्विलांस टीमें भी लगाई गई थीं। एसपी आरपी सिंह ने मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रामआशीष व उसके पिता लालता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
इनसेट
इनामी गिरफ्तार- वजीरगंज पुलिस ने अप्रैल में दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 हजार के इनामी आरोपित अमर पांडेय को गिरफ्तार किया है। वहीं, कटरा बाजार पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी लक्ष्मी प्रसाद व विनोद को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ 30 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया गया था।





