गेहूं की जमाखोरी को लेकर सील किए गए एक गोदाम का खोल दिया ताला

रानीबाजार में गेहूं की जमाखोरी को लेकर सील किए गए एक गोदाम का ताला खोल दिया है। मार्केटिग विभाग की टीम गोदाम में डंप अनाज का सत्यापन कर रही है। वहीं, एक राइस मिल संचालक को नोटिस जारी करके जांच के लिए अभिलेख मांगे गए हैं। गेहूं की रैक बाहर जाने पर रोक के बाद आढ़तियों के यहां रेट में कमी शुरू हो गई है। जिले में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं की खरीद थम सी गई है। लक्ष्य के सापेक्ष खरीद न होने पर निजी व्यापारियों के गोदामों की पड़ताल जारी है। एक अप्रैल से अबतक मंडी टैक्स का पूरा हिसाब न मिलने तक गेहूं की रैक बाहर भेजने पर रोक लगी हुई है। जिले में 71 हजार एमटी गेहूं खरीद के लिए 97 क्रय केंद्र खोले गए हैं। अभी तक सिर्फ 37.42 फीसद गेहूं खरीद हो सकी है। डीएम ने गेहूं खरीद में गड़बड़ी को रोकने के लिए छापेमारी के आदेश दिए थे। एडीएम की अगुवाई में छापेमारी के दौरान रानीबाजार में शनिवार को दो व्यापारियों के गोदाम सील कर दिए गए थे। सोमवार को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी लाल बहादुर गुप्ता की अगुवाई में मार्केटिग विभाग की टीम ने सील गोदाम का ताला खुलवाया। यहां जांच के दौरान पाया गया कि गोदाम सूरज उद्योग के प्रोपराइटर को किराए पर दिया गया है। जांच के दौरान प्रत्येक बोरी में 60 किलोग्राम गेहूं मिला। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि करीब 9500 बोरी की गिनती हुई है। स्टॉक रजिस्टर से मिलान के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राइस मिलर्स को नोटिस जारी की गई है। जांच के दौरान मार्केटिग इंस्पेक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव, भूपेश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button