गुस्साई मां से बचते-बचाते 30 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे पैंथर के शावकों को निकाला

कुंवारिया (राजसमंद)। राजसमंद कस्बे के छापरवाले हनुमान मंदिर मार्ग स्थित एक खेत पर 30 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे पैंथर के दो शावकों को 15 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला जा सका। दो लोग ग्लव्ज व हेलमेट पहन कर कुएं में उतरे और तीन घंटे की मशक्कत के बाद शावकों को निकाला। शावकों की मां ने एक बार तो वनविभाग की गाड़ी पर भी हमला किया। जानिए कैसे निकाला गया …
गुस्साई मां से बचते-बचाते 30 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे पैंथर के शावकों को निकाला
– वनपाल देवीलाल ने बताया कि पैंथर शावकों को ग्रामीणों ने बुधवार देर शाम कुएं में देखा था। वन विभाग के कर्मचारी, थानाधिकारी राकेश जोशी वहां पहुंचे। रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। विभाग की टीम शावकों को कुएं से बाहर निकालने के लिए गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मादा पैंथर की कुएं के आसपास हलचल के अंदेशे में ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी सहमे रहे। दोनों शावकों की उम्र 4 माह है।

ये भी पढ़े: साथ चलने से किया इंकार तो पति ने पत्नी को मारी गोली, साली बचाने आई तो दिया धक्का

– लोगों ने बताया कि रात को मादा पैंथर भी खेत पर बनी चारदीवारी के पास झाड़ियों में दुबक कर बैठ गई थी।
– वन विभाग की टीम रात आठ बजे बड़ी गाड़ी में पिंजरा लेकर कुएं के पास पहुंची तो मादा पैंथर ने गाड़ी पर हमला कर दिया था। ऐसे में वन विभाग के कर्मचारियों को भी मादा पैंथर का गुस्सा देखकर पीछे हटना पड़ा था। रातभर वन विभाग के कर्मचारी कुएं से 500 मीटर दूर आग जलाकर मादा पैंथर और कुएं में गिरे दोनों शावकों पर नजर बनाए हुए थे।

 
कुएं में उतारी सीढ़ी
– मशक्कत के बाद भी शावकों के बाहर नहीं निकलते देख वन विभाग के कर्मचारियों ने कुएं में सीढ़ी उतारी। कुएं के मालिक जसराज लोहार व वन विभाग के लच्छीराम हेलमेट, ग्लव्ज पहन कर कुएं में उतरे। शावक दोनों पर गुर्राए, लेकिन बाद में भूख के कारण घबराए होने से ये कुएं में बनी गुफा में दुबक कर बैठ गए।
रस्सियां बांध कर टेंट को कुएं में उतारा, फिर उतारी सीढ़ी तब मिली सफलता
– सुबह सात बजे वन विभाग की टीम ने शावकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पहले विभाग की टीम ने टेंट के चारों तरफ रस्सियां बांधकर टेंट को कुएं में उतारा। फिर एक रस्सी पर फावड़ा बांधकर पैंथर शावक के पास ले गए। फावड़ा पास आने पर शावक गुर्राता हुआ फावड़े के डंडे को काटने दौड़ा।
– कुएं के अंदर दीवार के सहारे गुफा में दौड़ा, लेकिन टेंट पर नहीं चढ़ा। बाद में वह टेंट के नीचे घुसकर छिप गया। 10 मिनट तक टेंट के नीचे छिपा रहा। एक शावक दूसरी तरफ गुफा में दुबका हुआ था। फिर टेंट को ऊपर किया तो शावक 5 फीट तक दीवार पर चढ़कर नीचे गिर गया। शावक की आवाज से मादा पैंथर थू्र की बाड़ के पास अा गई। ग्रामीणों ने लठ दिखाकर उसे दूर भगाया। बाद में वन विभाग की टीम ने कुएं में सीढ़ी उतारी और शावक को ऊपर लाए।
Back to top button