गुलाबी पत्थरों के लिए टीम जाएगी राजस्थान,कलाकार करेंगे पत्थरों पर नक्काशी

  • नागपुर. सीताबर्डी स्थित श्री गणेश टेकड़ी मंदिर का नवनिर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आवश्यक गुलाबी पत्थरों का चयन करने के लिए मंदिर के पदाधिकारियों, इंजीनियरों और विशेषज्ञों की एक टीम राजस्थान जाएगी। गणेश टेकड़ी मंदिर की कार्यकारिणी की सभा रविवार को मंदिर के सभागृह में हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पुंडलिकराव जौंजाल ने की।
    गुलाबी पत्थरों के लिए टीम जाएगी राजस्थान,कलाकार करेंगे पत्थरों पर नक्काशी
     
    नक्षत्र वन के लिए 5 लाख मंजूर : मंदिर द्वारा हिंगना स्थित मोहगांव-झिल्पी क्षेत्र में साकार किए जा रहे नक्षत्र वन के लिए नक्षत्र के अनुसार 270 पेड़ लगाए जाएंगे। यह पेड़ शहर में सरकारी और निजी नर्सरी से लेने का प्रयास किया जाएगा। शहर में पेड़ नहीं मिलने पर हैदराबाद या पुणे से लाए जाएंगे। नक्षत्र वन के लिए करीब 5 लाख रुपए मंजूर किए गए।

    ये भी पढ़े: डिफाल्टर किसानांे को एडवांस कर्ज नहीं, 64 हजार डिफाल्टर किसान प्रभावित होंगे

    अंतिम निर्णय के बाद निविदा प्रक्रिया
    सभा में बताया गया कि नए मंदिर को भव्य रूप प्रदान करने के लिए राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया जाएगा। इन पत्थरों पर नक्काशी भी राजस्थान के कलाकारों की होगी। पत्थरों का चयन करने के लिए एक टीम इसी माह राजस्थान जाएगी, जिसमें मंदिर के कुछ पदाधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप मसे, आर्किटेक्ट आर.एम. माहुलकर और जानकार शामिल होंगे। 
     
    यह टीम राजस्थान के बंशी पहापुर के अलावा अन्य क्षेत्रों के पत्थरों का निरीक्षण करेेगी। नक्काशी करने वाले कलाकारों का चयन भी किया जाएगा। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा और निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। सभा में उपाध्यक्ष माधव कोहले, कोषाध्यक्ष संजय जोगलेकर, सहसचिव विकास लिमये, विश्वस्त दिलीप शहाकार, प्रकाश कुंटे, निशिकांत सगदेव, अरुण व्यास, केशवराव पडोले, लखीचंद ढोबले आदि उपस्थित थे।
     
    – नए मंदिर का निर्माण गुलाबी पत्थरों से किया जाएगा। पत्थरों का निरीक्षण करने के लिए मंदिर की एक टीम इसी माह राजस्थान जाएगी। निरीक्षण के बाद अंतिम मुहर लगेगी। 
    -श्रीराम कुलकर्णी, सचिव, श्री गणेश टेकड़ी मंदिर
     
     
Back to top button