गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी पर बवाल, आरोपी का मकान जमीदोज… 

घटना सामने आने पर सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश भड़क गया। गुस्साए लोगों ने गुरुद्वारा के निकट ही रहने वाले आरोपी सिख मंजीत सिंह उर्फ बिल्ला के मकान को जेसीबी से जमींदोज करने के साथ ही कार को आग लगा दी।

रामगढ़ के गांव कौलपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का दुस्साहसिक मामला सामने आया है। घटना सामने आने पर सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश भड़क गया। गुस्साए लोगों ने गुरुद्वारा के निकट ही रहने वाले आरोपी सिख मंजीत सिंह उर्फ बिल्ला के मकान को जेसीबी से जमींदोज करने के साथ ही कार को आग लगा दी। जली कार को जेसीबी से क्षतिग्रस्त भी कर दिया मार्ग को भी बंद कर दिया। तनाव को देखते हुए इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। घटना के बाद मौके से भाग निकले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र में फिलहाल तनावपूर्ण शांति है।

पेट्रोल डालकर आग लगाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सांबा के रामगढ़ के कौलपुर गांव निवासी मंजीत सिंह उर्फ बिल्ला ने मंगलवार रात करीब 1ः30 बजे गुरुद्वारे में जाकर गुरुग्रंथ साहिब पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरमेल सिंह और मास्टर जसवीर सिंह का कहना है कि देर रात आग की लपटें उठती देखकर सेवादार ने सबको इसकी सूचना दी। इसके बाद मोहल्ले के लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही आसपास से भारी भीड़ जमा हो गई। फायर ब्रिगेड के आने से पहले सभी ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। प्रबंधकों का कहना है कि यदि समय रहते आग नहीं बुझी होती तो गुरुद्वारा जल जाता।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सामने आई हकीकत
बताया जा रहा है संगत ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से पड़ताल की तो पता चला कि आग किसी हादसे की वजह से नहीं बल्कि जानबूझ कर लगाई गई है। फुटेज से मंजीत सिंह उर्फ बिल्ला की हकीकत सामने आ गई ।

सैकड़ों लोग जमा हो गए
मंजीत सिंह उर्फ बिल्ला का मकान गुरुद्वारे के बगल में ही है। मंगलवार को देर रात आग लगाने के बाद वह भाग निकला था। आग पर काबू पाते ही गुस्साए लोगों ने मंजीत के घर को जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया। चारों तरफ से सैकड़ों लोग जुट गए। पूरी रात हंगामाचलता रहा, लोग आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।

कोलपुर गुरुद्वारा कमेटी भंग, घटना में कुछ और के शामिल होने की आशंका
अकाल तख्त साहिब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के सचिव प्रताप सिंह व सदस्य कुलदीप सिंह भी माैके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से इस घटनाक्रम में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई और 24 घंटे में गिरफ्तारी कर साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कोलपुर गुरुद्वारा कमेटी को भंग कर दिया है। जल्द ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा।

सुबह साढ़े 8:30 बजे पहुंचे एसएचओ तो डीआईजी-एसएसपी दोपहर 1:30 बजे, चलता रहा हंगामा
बड़ी घटना के बावजूद सुबह करीब 8:30 बजे सिर्फ एसएचओ पहुंचे थे। करीब डेढ़ बजे डीआईजी शिव कुमार शर्मा, उपायुक्त आयुषी सूदन और एसएपी वीरेंदर सिंह पहुंचे। लोगों को निषेधाज्ञा लागू होने की सूचना दी गई और उनको समझा कर शांत करवाया गया। बॉर्डर मार्ग को खुलवाया गया। लोग आरोपी जन सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग करते रहे।बहरहाल आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन पर लोग माने और लौटे। इसके बाद नगरोटा पुलिस ने मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच जिला प्रशासन की ओ से भारी पुलिस बल को कोलपुर गांव में भेजा गया।

जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे
जैसे ही हमें सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर यकीन ना करें शांति बनाए रखें। पुलिस बलों को भी क्षेत्र में तैनात कर दिया है। स्थिति नियंत्रण में है।
-शिव कुमार, डीआईजी

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उपाध्यक्ष बोले-मंजीत ने घर पर डेरा बनाया, पाखंड कर लोगों को गुमराह करता था
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोलपुर के उपाध्यक्ष गुरमेल सिंह का आरोप है कि मंजीत सिंह ने अपने घर में एक ड़ेरा बनाया हुआ था। पाखंड कर लोगों को गुमराह करता था। उसने अपने घर के अंदर चंदोया (गुरु ग्रंथ साहिब के ऊपर लगाया जाने वाला कपड़ा) लगाया हुआ था। दो वर्ष पहले ही हमने उसे समझाया था कि इसे उतार दो, क्योंकि यह सिर्फ श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर ही लगता है। वह नहीं माना तो कुछ दिन पहले सिख समुदाय ने उसके घर से निशान साहब व चंदोया उतारकर गुरुद्वारे में लगा दिया। उस समय मंजीत ने हमारे खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। बीते दिनों उसके बेटे की शादी थी। वह ग्रंथ साहिब का स्वरूप लेने आया था, तब हमने उसे माफी मांगने के लिए कहा था। वह नहीं माना तो उसने चेतावनी दी थी की यदि हमें महाराज का स्वरूप नही दिया तो आप भी प्रकाश नहीं कर पाओगे। उसने आज यह हरकत कर दी।

समय पर नहीं पहुंचे समुदाय के लोग तो जल जाता गुरुद्वारा
गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी कोलपुर के संयुक्त सचिव मास्टर जसबीर ने बताया कि आरोपी मंजीत सिंह के दो बेटे हैं दोनों कनाडा में रह रहे हैं। गांव में पति-पत्नी ही रहते हैं। आरोपी की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यदि समय पर समुदाय के लोग नही पहुंचते तो गुरद्वारा साहिब ही जल जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button