गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए सीएम मान

सीएम मान ने कहा कि आज पूरी दुनिया फतेहगढ़ के युवा राजकुमारों के बलिदान को नमन करती है। दुनिया में कहीं भी इस बलिदान जैसा कोई उदाहरण नहीं है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भोरा साहिब और ठंडा बुर्ज के दर्शन किए तथा साहिबजादों और माता गुजरी जी की महान कुर्बानियों को नमन किया।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरबंसदानी पिता गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों और माता गुजरी की अतुलनीय शहादत को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। यदि धरती पर मौजूद सभी वृक्षों को कलम बना लिया जाए और समुद्रों के जल को स्याही, तब भी उनके महान बलिदान की गाथा पूरी तरह लिखी नहीं जा सकती। यह कुर्बानी अमूल्य है, जिसका उदाहरण पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब को जोड़ने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़कों का नवीनीकरण किया गया है, ताकि देश-विदेश से आने वाली श्रद्धालु संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सरकार की ओर से रैन बसेरे, पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, सीसीटीवी कैमरे तथा संगत के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि शहीदी सभा के दौरान देश के कोने-कोने से श्रद्धालु साहिबजादों को नमन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। सरकार का यह कर्तव्य है कि संगत की सेवा में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने दी जाए।





