गुड़गांव में 100 करोड़ रुपये के घर में बारिश के बाद घुसा पानी

जब महिला ऑफिस से लौटकर घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। उसका घर बुरी तरह पानी में डूब चुका था। फर्श पर रखा सामान, फर्नीचर, जूते और बच्चों के खिलौने तक सब कुछ पानी में बह रहा था।
गुरुग्राम, जिसे मिलेनियम सिटी के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर बारिश के बाद जलभराव की वजह से सुर्खियों में है। हर साल बरसात के मौसम में यहां की खराब ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुलती है और लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हैं। इस बार भी एक महिला ने अपने घर में पानी भर जाने की स्थिति को रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जब महिला ऑफिस से लौटकर घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। उसका घर बुरी तरह पानी में डूब चुका था। फर्श पर रखा सामान, फर्नीचर, जूते और बच्चों के खिलौने तक सब कुछ पानी में बह रहा था। दुखी महिला ने इस हालात का वीडियो बनाया और एक भावुक संदेश के साथ इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा खुलकर बयां की।
100 करोड़ रुपये का घर पानी में डूबा
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वह घर के अंदर दाखिल होती है। वहां ड्राइंग रूम से लेकर अन्य कमरों तक हर जगह पानी फैला हुआ है। उसका सोफा और बेड भी पानी में डूबे हुए हैं। पानी में तैरते हुए जूते, कपड़े और बच्चों के सॉफ्ट टॉयज वीडियो को और भी भावुक बना देते हैं। वीडियो का एक हिस्सा ऐसा भी है, जिसमें महिला अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलती है और सड़क पर पसरे जलभराव का नजारा दिखाती है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया पाई है। इंस्टाग्राम पर इस रील को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यह 17 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं 800 से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी राय दी है। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में महिला के दर्द को समझते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने लिखा, “बहुत गंभीर स्थिति है, भगवान आपका साथ दे।” वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “सिंधु घाटी सभ्यता में भी इससे बेहतर ड्रेनेज सिस्टम था।”
एक और यूजर ने कमेंट किया “शुक्र है हमने गुरुग्राम में घर नहीं लिया, द्वारका ज्यादा बेहतर ऑप्शन है।” वहीं एक यूजर ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा, “अगर किसी के पास 10 करोड़ रुपये हैं तो उसे भारत छोड़ देना चाहिए। टैक्स देकर सम्मान और सुरक्षा के साथ विदेश में रहना कहीं बेहतर है। भारत में न तो योजनाएं जमीन पर उतरती हैं न ही व्यवस्था में ट्रांसपेरेंसी है।”