गांधी जयंती पर होने वाला सरकारी तामझाम उनके जीवन और विचारों से दूर

आज सुबह से गांधी जी की जयंती पर सरकार की तरफ से जो कुछ औपचारिक किया जा रहा है, जिस तरह सांप्रदायिक तनाव और पुलिसिया खौफ के बीच तराने गाये जा रहे हैं, वह गांधी के जीवन और विचारों के प्रकाश में उनको समझदार श्रद्धांजलि कम और लकीर की फकीरी अधिक नज़र आती है।

Back to top button