गरबा खेलने जाना है लेकिन लहंगा नहीं है तो ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम

वैसे तो गरबा और डांडिया खेलने के लिए चनिया चोली की जरूरत ही पड़ती है। पर, हर किसी के पास ये उपलब्ध हो ये जरूरी नहीं है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे विकल्प बताने जा रहे हैं जो गरबा नाइट के लिए परफेक्ट है।
गरबा और डांडिया नाइट्स का उत्सव हर साल नवरात्रि के दौरान बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर पारंपरिक चनिया चोली पहनना तो सबसे सही और क्लासिक विकल्प होता है, लेकिन हर किसी के पास यह उपलब्ध नहीं होता या हर बार नया चनिया चोली खरीदना संभव नहीं होता। इसलिए कई बार महिलाएं ऐसे आउटफिट की तलाश में रहती हैं जो गरबा और डांडिया के दौरान आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश और पारंपरिक भी दिखें।
अगर आपके पास चनिया चोली नहीं है, तो चिंता मत कीजिए। आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन और ट्रेंडिंग विकल्प बताएंगे जिन्हें आप गरबा नाइट पर पहन सकती हैं और जो आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे। ये विकल्प न सिर्फ पारंपरिक रंग-रूप को बनाए रखेंगे बल्कि आपको आरामदायक भी रखेंगे ताकि आप पूरे जोश के साथ डांस का मजा ले सकें। तो चलिए जानते हैं गरबा के लिए चनिया चोली के अलावा कौन-कौन से स्टाइलिश और शानदार विकल्प मौजूद हैं।
फ्लेयर्ड स्कर्ट
यदि आपके पास लहंगा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो भारी एम्ब्रायडरी या गोटा-पट्टी वर्क वाली स्कर्ट पहनें। इसे पारंपरिक ब्लाउज़ या क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें। स्कर्ट आपके लुक को सबसे अलग दिखने में मद करेगी। इसके साथ चाहें तो दुपट्टा भी अटैच करें, ताकि आपका लुक परफेक्ट दिखे।
प्लाजो और कुर्ता
ये जरूरी नहीं है कि आप स्कर्ट या लहंगा टाइप का ही कुछ पहनें। आप चाहें तो वाइड-लेग प्लाजो जो सिल्क, कॉटन या बनारसी फैब्रिक से बना हो, उसे ट्रेडिशनल कुर्ती या मिरर वर्क टॉप के साथ पहन सकती हैं। ये देखने में अच्छा लगता है। बस ध्यान रखें कि ये प्लाजो घेर वाला होना चाहिए, तभी आपका लुक अच्छा दिखेगा।
अनारकली सूट
अगर आपके पास प्लाजो और स्कर्ट भी नहीं है तो लॉन्ग अनारकली भी अच्छा विकल्प है। ध्यान रखें कि इस अनारकली के साथ भारी दुपट्टा होना चाहिए। इस दुपट्टे को भी गरबा के लिए भी पहना जा सकता है। इससे आपको ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक मिलेगा।
गरारा सेट
अगर आपके पास ये हैं तो इससे अच्छा विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता। गरारा सेट में नीचे की तरफ घेर होता है, जो देखने में कमाल का लगता है। इसे ऑक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी, बिंदी, और झुमकों के साथ स्टाइल करें। इसमें बालों का स्टाइल भी पूरी तरह से बदल लें। इस आउटफिट के साथ आपको ज्यादा हैवी मेकअप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
मिरर वर्क जैकेट
यदि आपके सारे आउटफिट एकदम सिंपल से हैं तो आप उसके साथ मिरर वर्क वाली जैकेट कैरी कर सकती हैं। मिरर वर्क वाली जैकेट पहनने से आपका लुक पूरी तरह बदल जाएगा। तो बस आप सिंपल आउटफिट पर मिरर वर्क जैकेट डालकर लुक में चमक लाएं।
ट्रेडिशनल दुपट्टा
मिरर वर्क की जैकेट सबके पास हो, ये जरूरी नहीं है। ऐसे में हैवी सा रंग-बिरंगा या कढ़ाईदार दुपट्टा अपने आउटफिट के साथ जोड़ें। ये आपके सिंपल से सूट या फिर स्कर्ट लुक को पूरी तरह से बदल देगा। इसे आप जींस के साथ जैकेट बनाकर भी कैरी कर सकती हैं।