गड्‌ढ़े खोद गांव के रास्ते किए सील, आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर संशय बरकरार

जयपुर/ सांवराद (नागौर)। आनंदपाल का शव भले ही परिजनों ने ले लिया हो, लेकिन अंतिम संस्कार को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। परिवार का कहना है कि जब तक आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच सहित अन्य मांगें नहीं मान ली जातीं, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उधर, पुलिस ने रविवार को सांवराद गांव काे आने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर बड़े-बड़े गड्‌ढ़े खुदवाकर रास्ते सील कर दिए। अब कोई भी गांव में दाखिल नहीं हो सकता है। जानिए क्यों किया गया ऐसा ….
गड्‌ढ़े खोद गांव के रास्ते किए सील, आनंदपाल के अंतिम संस्कार पर संशय बरकरार
– पुलिस चाहती है कि परिजन आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार कर दें। किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस ने गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया। इसके लिए पुलिस ने जेसीबी मंगवाई और गांव के सभी रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढ़े खोद दिए। इससे कोई भी न तो गांव के अंदर आ पाएगा और न ही बाहर जा पाएगा।

ये भी पढ़े: एलडीसी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा : आरपीएससी ने जारी किए प्रवेश पत्र, टाइप टेस्ट 4 को

– अब परिवार शव का अंतिम संस्कार नहीं करता है तो उसे शव को सड़ने से बचाने के लिए बर्फ की जरूरत पड़ेगी जिसे गांव में लाना संभव नहीं होगा।

– इसके लिए अानंदपाल का वकील रविवार को शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रिज लेकर पहुंचा। पुलिस ने वकील को गांव में डीप फ्रिज नहीं ले जाने दिया। गांव के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं।
 
तीन जिलों में इंटरनेट दूसरे दिन भी बंद
– सीकर, चूरू और नागौर में इंटरनेट रविवार को भी बंद रहा। यहां सुरक्षा के कारण प्रशासन ने शनिवार को इंटरनेट बंद कर दिया था।
शव ले लिया, मांगों पर अब भी अड़े
– एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का शव परिजनों ने शनिवार को ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने आनंदपाल की बेटी योगिता व मामा अमरसिंह से शव प्राप्ति पर हस्ताक्षर करवाए।
– रविवार को आनंदपाल की बड़ी बेटी भी दुबई से घर पहुंच सकती है। हालांकि आनंदपाल की बड़ी बेटी चरणजीत और छोटी बेटी योगिता ने कहा कि जब तक जेल में बंद उनके चाचा रूपेंद्रपाल, मंजीत सिंह को अंतिम संस्कार में नहीं लाया जाता और सीबीआई जांच सहित अन्य मांगें नहीं मानी जातीं तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
– इससे पहले चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में शव का दोबारा पोस्टमार्टम होने के बाद उसे शुक्रवार रात 11 बजे रतनगढ़ के मोर्चरी रूम में शिफ्ट करवाया गया। यहां से शनिवार सुबह 5:30 बजे चूरू एएसपी केशरसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल के साथ शव को आनंदपाल के पैतृक गांव नागौर जिले के सांवराद गांव के लिए रवाना किया गया जहां परिजनों को शव सौंप दिया गया।
Back to top button