गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे के बिना ही प्रत्याशियों को मिल रही हरी झंडी

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। नेता प्रतिपक्ष और इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव के पोलो रोड स्थित आवास पर बैठकों का दौर जारी है। सीट बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है लेकिन गठबंधन की कुछ पार्टियों ने कई जगह अपने प्रत्याशी भी फाइनल कर दिया है। इसमें कांग्रेस सबसे आगे है। सूत्र बता रहे हैं कि सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने से पहले ही कांग्रेस ने अपने 25 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। यह फैसला दिल्ली में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद लिया गया है। आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस ने पटना स्थित सदाकत आश्रम में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस मामले में कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि कई संभावित सीटों पर विमर्श पूरा हो चुका है और आलाकमान ने इस पर अंतिम मुहर भी लगा दी है।
कांग्रेस पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा कर रही
कांग्रेस के एक अन्य नेता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार के 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए। खास बात यह है कि कांग्रेस इस बार अपने पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा कर रही है और इनमें से 17 विधायकों को दोबारा टिकट देने का फैसला लिया है। दरअसल कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में अलग तेवर में है। बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस बार का प्रदर्शन बेहतर करने और स्ट्राइक रेट को सुधारने पर बात हुई। वहीं सीट बंटवारे से पहले 25 सीटों पर उम्मीदवार तय करने के सवाल पर कांग्रेस नेताओं ने यह तर्क दिया कि जिन सीटों पर इंडिया गठबंधन के किसी भी डाल से कोई विवाद नहीं है वहां ही उम्मीदवारों के नाम का चयन किया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने 2020 के विधानसभा चुनाव 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 19 सीटों पर ही उसे जीत मिली थी। इस बार भी कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन राजद उसे 50 से अधिक देने के लिए तैयार नहीं है।
तेजस्वी यादव खुद कर रहे एक-एक सीट की समीक्षा
इधर, राजद ने भी अपने कई उम्मीदवारों के रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा कर ली है। करीब 50 से अधिक सीट ऐसे हैं, जहां उम्मीदवारों का फैसला राजद के शीर्ष नेतृत्व ने कर लिया है। तेजस्वी यादव इस बार खुद ही हर एक सीट पर उतारे गए उम्मीदवार की समीक्षा कर रहे हैं। टिकट उसी को दिया जा रहा है जो मजबूती से राजद का झंडा उस विधानसभा में बुलंद कर हर हाल में जीत दिला सके। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि पिछले बीस साल से बिहार में काबिज खटारा सरकार से जनता उबर चुकी है। लोग बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और पलायन की मार झेल रहे हैं। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर जनता को इन समस्याओं से राहत दिलाने का काम किया जाएगा। बता दें कि राजद ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 144 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारे थे इनमें से 75 सीटों पर उसे जीत मिली थी