गजब: मात्र 30 सेकंड में गायब हुई यह 22 मंजिला इमारत

22 मंजिला इमारत 894 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर 30 सेकंड में गिरा दी गई है। 108 मीटर में बनी यह इमारत 114 मीटर ऊंची थी। इसमें पिछले साल सितंबर महीने में आग लग गई थी। घटना में तीन दमकलकर्मियों की मौत का भी दावा किया गया था। इसके बाद गौतेंग प्रांतीय प्रशासन ने बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर गिराने का फैसला किया था।
अब इस वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इमारत की कहानी अपने आप में भावुक करने वाली है, क्योंकि इससे भावनाएं, कई लोगों की मौत और एक अप्रिय घटना की दास्तान जुड़ी हुई थी। इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘बैंक ऑफ लिस्बन अब नहीं रहा। यह एक दर्द भरे अध्याय का अंत है उन परिवारों और सहकर्मियों के लिए जिन्होंने अग्निशमन दल में अपनों को खोया है। हम आपके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’