गजब की लव स्टोरी, इस वजह से नहीं मना पाए थे ,शाहरुख- गौरी सुहागरात

 बॉलीवुड के सुपरहॉट कपल शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को आज 27 साल पूरे हो गए हैं। दोनों की लव स्टोरी एकदम अनोखी है। इनकी शादी एक नहीं तीन बार हुई थी। शाहरुख की एक झलक पाने के लिए करोड़ो लड़कियां पागल रहती हैं, आज हम आपको बताएंगे लाखों दिलों की धड़कन शाहरुख खान, गौरी के प्यार में किस हद तक दीवाने हुआ करते थे। 

सबसे मजेदार बात तो ये है कि शाहरुख और गौरी ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की थी। सबसे पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया और इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म के मुताबिक शादी की। 

एक बार शाहरुख ने बताया था कि शादी के बाद वे गौरी को हेमा मालिनी से मिलाने गए थे। लेकिन वह नहीं मिली। यह दिन इंडस्ट्री में हमारे के लिए सबसे अपमान का दिन था। यह वो दिन था जब हमारी सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर भरे कमरे में किसी का इंतजार करते हुए कटी थी।

शाहरुख और गौरी की रियल लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। गौरी के परिवार वाले शाहरुख के गैर मजहब होने की वजह से इस शादी के बिल्कुल खिलाफ थे। कई मुश्किलों के बाद शाहरुख और गौरी एक हो पाए।

साल 1984 में जब दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी में शाहरुख की नजर गौरी पर पड़ी बस वो तभी उन्हें दिल दे बैठें। उस वक्त शाहरुख 18 साल के और गौरी 14 साल की थी। लेकिन उस समय तो शाहरुख गौरी से कोई बात करने की हिम्मत नहीं कर पाए। बाद में शाहरुख ने किसी तरह गौरी के घर का नंबर निकाला और फिर बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ।

इसके बाद शाहरुख अपना करियर संवारने मुंबई चले गए। जबकि गौरी ने शाहरुख को मुंबई जाने से रोका लेकिन शाहरुख ने कहा कि मैं क्या अपना काम छोड़ दूं। फिर शाहरुख बीच-बीच में गौरी से मिलने दिल्ली आते रहे। 

जब शाहरुख और गौरी ने शादी का फैसला लिया उस वक्त शाहरुख के अकाउंट में 28 हजार रुपए थे। लेकिन शाहरुख हर वक्त गौरी और उनके परिवार वालों को यकीन दिलाते रहे कि वो जल्द ही सुपरस्टार बनेंगे। 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली। शाहरुख और गौरी का निकाह भी हुआ जिसमें गौरी का नाम रखा गया आयशा। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई। इसके बाद 1992 को शाहरुख की पहली फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई जो सुपरहिट रही और ये सिलसिला जो शुरू हुआ तो अब तक कायम है। अब शाहरुख-गौरी के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। गौरी भी अपने इंटीरियर के काम में व्यस्त हैं। 

शाहरुख गौरी के लिए इतने पोजेसिव हुआ करते थे कि वे उस समय गौरी को स्विमसूट पहनने से मना करते थे और जब वे अपने बाल खुले रखती तो उनसे लड़ने लगते थे

Back to top button