खेसारी लाल यादव के इस गाने ने मचाई धूम, एक ही दिन में Views 5 लाख के पार

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari lal yadav) जब भी स्क्रीन पर आते हैं तभी दर्शकों के बीच धूम मचाते हैं. दर्शकों के बीच खेसारी लाल यादव काफी क्रेज है.

वहीं खेसारी लाल के स्टारडम की बात करें तो वह बाकी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स पर भी भारी पड़ती दिखती है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव के साथ काम करना चाहती हैं. हाल ही में खेसारी लाल और काजल राघवानी (kajal raghwani) का सॉन्ग दिल बदतमीज हो गइल ने काफी धूम मचाई थी.

इन दिनों खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना खोजी ना बलमुआ दिया बारी (Khoji Naa Balamua Diya Baari) लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को खेसारी लाल और सरोदी बोहरा ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को 19 सितंबर को याशी फिल्मस के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे अभी तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button